Advertisement
किस दर से होगी खरीद, बताये : मोदी
पटना : नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी ने जानना चाहा कि धान खरीद केंद्र पर धान लेकर आनेवाले किसानों को कौन-सी दर से खरीद की जायेगी. उन्हें केंद्र द्वारा घोषित मूल्य या फिर राज्य सरकार द्वारा बोनस के साथ जोड़ कर राशि मिलेगी, सरकार को यह बताना चाहिए. बोनस देने के मामले में सरकार को नीतिगत […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी ने जानना चाहा कि धान खरीद केंद्र पर धान लेकर आनेवाले किसानों को कौन-सी दर से खरीद की जायेगी. उन्हें केंद्र द्वारा घोषित मूल्य या फिर राज्य सरकार द्वारा बोनस के साथ जोड़ कर राशि मिलेगी, सरकार को यह बताना चाहिए.
बोनस देने के मामले में सरकार को नीतिगत घोषणा करनी चाहिए. सवाल के बीच मंत्री को घिरते दिख वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नेता प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि वित्त मंत्री होने के नाते आप बखूबी इन चीजों को जानते हैं. राशि मिलने की जटिल प्रक्रिया होती है. सरकार किसानों के हित में सकारात्मक निर्णय लेगी. विभाग से प्रस्ताव आयेगा, जिस पर निर्णय लेना है.
भाजपा के कृष्ण कुमार सिंह के सवाल के जवाब में कहा कि बकाया राशि के लिए किसी किसान ने अब तक आत्महत्या नहीं की है. जांच के दौरान पता चला कि पटना के मनेर प्रखंड में किसान गजेंद्र सिंह की मौत पारिवारिक कारणों से हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement