21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो सवार यात्री से लूटपाट

ऑटो सवार यात्री से लूटपाट रिवाल्वर का वट से किया जख्मीपुलिस ने चालक को लिया हिरासत में प्रतिनिधिपटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ में सोमवार की शाम बाइक सवार दो नकापोश बदमाशों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की. इस दरम्यान ऑटो में बैठे एक यात्री को रिवाल्वर के वट से […]

ऑटो सवार यात्री से लूटपाट रिवाल्वर का वट से किया जख्मीपुलिस ने चालक को लिया हिरासत में प्रतिनिधिपटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ में सोमवार की शाम बाइक सवार दो नकापोश बदमाशों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की. इस दरम्यान ऑटो में बैठे एक यात्री को रिवाल्वर के वट से मार जख्मी कर दिया और उसके पास से बैग छीन फरार हो गये. हालांकि जख्मी यात्री घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने मामले में चालक को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि सोमवार की शाम चौक से चौकशिकारपुर की ओर जा रहे ऑटो में पांच यात्री सवार थे, जब ऑटो मंगल तालाब के पास पहुंचा, तभी बाइक पर सवार दो युवक आये और चालक सन्नी को गाली-गलौज करते हुए ऑटो रोकवा दिया. फिर मारपीट किया. युवकों की इस कार्रवाई के बाद ऑटो में सवार चार यात्री फरार हो गये, जबकि एक यात्री को रिवाल्वर के बट से सिर पर प्रहार करते हुए बैग छीन लिया और फरार हो गये. हालांकि जख्मी यात्री भी उसी अवस्था में घटना स्थल से चला गया. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिये जाने पर पुलिस पहुंची और चालक सन्नी को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. जख्मी की तलाश अस्पतालों में कराया गया. थानाध्यक्ष का कहना है कि जख्मी किसी निजी उपचार केंद्र में इलाज करा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें