35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनसात घंटे बंद रहे पांच फीडरआती-जाती बिजली से लोग परेशान प्रतिनिधिपटना सिटी. पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े पांच फीडर की बिजली सुबह 11 बजे से शाम पौने सात बजे तक गुल रही, इस दरम्यान बीच-बीच में बिजली आती रही. गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक […]

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनसात घंटे बंद रहे पांच फीडरआती-जाती बिजली से लोग परेशान प्रतिनिधिपटना सिटी. पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े पांच फीडर की बिजली सुबह 11 बजे से शाम पौने सात बजे तक गुल रही, इस दरम्यान बीच-बीच में बिजली आती रही. गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो. कैसर परवेज व एसडीओ मो. सज्जाद ने बताया कि सब स्टेशन से जुड़े पांच फीडर सिटी, महाराजगंज, बेस्ट, पश्चिम दरवाजा व चौक की बिजली बंद कर 33 हजार के हाईटेंशन व एलटी तार लगाने व मेटनेंस कार्य कराया गया. जिससे महाराजगंज, गुलजारबाग, मीना बाजार, पश्चिम दरवाजा, पटनदेवी, मेहंदीगंज, दीपनगर, गुजरी बाजार, गुरहट्टा, पुरानी सिटी कोर्ट, भद्र घाट समेत अन्य जगहों पर बिजली गुल थी. इधर कटरा बाजार सब स्टेशन से जुड़े चार फीडर की बिजली भी 12 बजे से तीन बजे तक बंद रख कर आरएमयू को लगाया गया. हालांकि बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भी शाम को बेक्र डाउन होने की स्थिति में मीना बाजार, मालसलामी व पावर सब स्टेशन मंगल तालाब से जुड़े फीडर की बिजली आती-जाती रही. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. यह सिलसिला देर शाम तक बना रहा. कार्डधारक जायेगे इमरजेंसी में मरीज के साथ प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए एक नर्स की तैनाती की गयी है. जो इरमजेंसी में आये मरीजों को गेट से डॉक्टर के पास ले जायेगी, वहां दिखाने के बाद चिकित्सा शुरू करायेगी. इतना ही नहीं अब मरीज के साथ एक परिजन ही रहेगे, इसके लिए मरीज के परिजन को कार्ड दिया जायेगा, कार्डधारक ही मरीज के साथ अंदर जा सकेंगे. अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों को अस्पताल में बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए कार्य हो रहा है. इसी क्रम में यह व्यवस्था किया गया है. इतना ही नहीं मरीजों को इसीजी की सुविधा भी अब तीनों पालियों में दी जायेगी. अनुपस्थित नर्सो से कारण पृच्छाप्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के निक्कू में अनुपस्थित सात नर्सों से कारण पृच्छा किया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि निक्कु निरीक्षण के दरम्यान सात नर्स ड्यूटी से गायब मिली थी, उस लोगों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. अवैध शराब जब्त प्रतिनिधिपटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने गुड़ की मंडी मुहल्ले से 50 बोतल देसी शराब व बहादुरपुर पुलिस 40 बोतल देसी शराब को जब्त किया है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया था, उसी के आलोक में चले अभियान में अवैध शराब जब्त किया गया है. खबरों की सूची-हवाई फोटोग्राफी सर्वे से 26 जिला का नक्शा तैयार,पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हवाई फोटोग्राफी सर्वे में नौ जिले को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी सर्वेक्षण कार्यालय का आधुनिकीकरणमोबाइल पर मिलेगा नक्शा -जिज्ञासु बने विद्यार्थी, होगा गुणात्मक विकास : गंगवार 43 वीं राज्यस्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में आयोजन -पत्र के लिखावट की पुलिस कर रही मिलान,पुलिस टीम ने चिकित्सक से पूछताछ की -महिला अगवा, पड़ोसी पर आरोप -राजद का सदस्यता अभियान -हथियार संग लालू गिरफ्तार, दो फरार-एसडीओ ने पद संभाला -अवैध शराब जब्त -सेतु व एनएच पर कायम है वाहनों का दबाब छोटे वाहनों के दबाब में थम रही रफ्तार -कार्डधारक जायेगे इमरजेंसी में मरीज के साथ -सात घंटे बंद रहे पांच फीडर-अनुपस्थित नर्सो से कारण पृच्छा-दवा व चश्मा दे मरीजों की विदाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें