23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दोहवाई फोटोग्राफी सर्वे से 26 जिला का नक्शा तैयारपांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ प्रतिनिधिपटना सिटी. राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण योजना के तहत हवाई फोटोग्राफी सर्वे से 26 जिला का नक्शा तैयार है. अब जमीन पर नापी का काम होगा. यह बात सोमवार को राजस्व एवं भूमि […]

पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दोहवाई फोटोग्राफी सर्वे से 26 जिला का नक्शा तैयारपांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ प्रतिनिधिपटना सिटी. राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण योजना के तहत हवाई फोटोग्राफी सर्वे से 26 जिला का नक्शा तैयार है. अब जमीन पर नापी का काम होगा. यह बात सोमवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने कही. निदेशक सोमवार को बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में हवाई फोटोग्राफी सर्वे से जुड़े पांच दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में सहायक निदेशक सुशील कुमार, राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, प्रोजेक्ट समन्वयक संजय कुमार, सर्वेक्षण कार्यालय के उप निदेशक अशोक कुमार प्रियदर्शी, सहायक निदेशक प्रौद्योगिक सत्य प्रकाश शर्मा, सहायक निदेशक प्रशासन मीना कुमारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. पांच दिनों के प्रशिक्षण शिविर में 20 लोगों को हवाई फोटोग्राफी से जुड़े सर्वेक्षण का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए दिल्ली से रामा मुरली,नागपुर से सौरव व एनआईसी के संजय कुमार है. जमीन नापी के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हवाई फोटोग्राफी सर्वे में नौ जिले को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी सर्वेक्षण कार्यालय का आधुनिकीकरणमोबाइल पर मिलेगा नक्शा प्रतिनिधिपटना सिटी. हवाई फोटोग्राफी सर्वे सूबे के 26 जिलों में पूरा होने के बाद नौ जिलो को भारत सरकार ने नक्शा बनाने की मंजूरी दी है. भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि यह नौ जिला नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय, खगडि़या, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज व अररिया शामिल है. निदेशक के अनुसार गया, औरंगाबाद, अरबल व जहानाबाद में फोटोग्राफी कार्य हो गया है. भारत सरकार के पास मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है. इतना नहीं मधुबनी, समस्तीपुर, दरंभगा में हवाई फोटोग्राफी सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है. जिसका प्रस्ताव जनवरी-फरवरी में भारत सरकार के पास भेजा जायेगा. इसके अलावा अन्य जिलों में फोटोग्राफी कार्य चल रहा है. मोबाइल पर उपलब्ध होगा नक्शानिदेशक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड मेडिनेशन प्रोग्राम के तहत भविष्य में मोबाइल पर भी जमीन, खेत-खलिहान का नक्शा उपलब्ध होगा. इसके लिए कार्य चल रहा है. जिसमें स्पष्ट लिखा होगा कि उक्त प्लाट व खेत किसका है. कार्यालय का होगा आधुनिकीकरण गुलजारबाग पुरानी सिटी कोर्ट के समीप स्थित 103 वर्ष प्राचीन बिहार सर्वेक्षण कार्यालय का आधुनिकीकरण होगा. तकनीकी कर्मियों की बहाली होगी, जबकि कार्यरत कर्मियों को प्रशिक्षण देकर तकनीकी ज्ञान दिया जायेगा. निदेशक मिथिलेश मिश्र ने बताया अब विभाग का कार्य बढ़ रहा है, कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए बहाली की जायेगी. साथ आधुनिकीकरण में में बजट बाधक नहीं होगी. निदेशक ने झारखंड के नक्शा सरकार स्तर पर सौंपने की बात भी कही. जिज्ञासु बने विद्यार्थी, होगा गुणात्मक विकास : गंगवार 43 वीं राज्यस्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में आयोजन प्रतिनिधिपटना सिटी. विद्यार्थियों में जिज्ञासु बन सीखने की प्रवृति से ही गुणात्मक विकास होगा और वे बेहतर कर सकेंगे. क्योंकि अभी का समय प्रतियोगिता व प्रतिस्पर्धा का है. यह बात शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ धर्मेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को 43 वीं राज्यस्तरीय विज्ञान,गणित व पर्यावरण व जनसंख्या शिक्षा प्रदर्शनी 2015 के उद्घाटन में कही. प्रधान सचिव ने कहा कि गणित व विज्ञान को विषय की दृष्टिकोण से नहीं देख, सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन की वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखना चाहिए, तभी वो बेहतर कर सकेगे. प्रधान सचिव विज्ञान व पर्यावरण के महत्व की चर्चा करते हुए भावी वैज्ञानिकों की जिम्मेवारी का अहसास कराया. उन्होंने जीवन से जुड़े प्रसंगों को भी रखा. महेंद्रू स्थित राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली के सौजन्य से आयोजित हुआ था. उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद व सचिव हरिहर नाथ झा ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के निदेशक डॉ मुरली मनोहर सिंह व संचालन व्याख्याता आभा ने किया. कार्यक्रम में बीटीबीसी के प्रबंधक निदेशक व पदाधिकारी, परिषद के संयुक्त निदेशक जनकदेव प्रसाद, शोध पदाधिकारी रवींद्र कुमार अवस्थी, सहायक पुस्तकालयध्यक्ष अशफाक अहमद समेत अनेक लोग उपस्थित थे. निदेशक ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली प्रदर्शनी का समापन नौ दिसंबर को होगा. 24 जिलों के 95 विद्यार्थी शामिल 43 वीं राज्यस्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी में सूबे के 24 जिलों से आये 95 छात्र-छात्राओं की हिस्सेदारी रही. निदेशक डॉ मुरली मनोहर सिंह ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान एवं गणित के तहत छह उप विषय को रखा गया. जिसमें स्वास्थ्य पोषण व स्वच्छता, संसाधन प्रबंधन, उद्योग, कृषि व खाद्य सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, गुणवतपूर्ण जीवन के गणित शामिल थे. इसी प्रकार जनसंख्या शिक्षा प्रदर्शनी में युवा संसद की परिकल्पना के तहत तीन उप विषय संसद युवा विकास, बाल व युवा अधिकार और लिंग भेद के तहत राजनीति में महिलाओं की भागीदारी के संदर्भ में जिसमें आठ जिलों के आठ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. नौ दिसंबर को प्रदर्शनी का समापन होगा, जिसमें चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. चयनित बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होगे. राजद का सदस्यता अभियान प्रतिनिधिपटना सिटी. पटना साहिब राजद की ओर से सोमवार को गायघाट पुल के नीचे सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें 300 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. शिविर का उद्घाटन प्रदेश महासचिव डॉ एकबाल अहमद ने किया. जबकि नेतृत्व उमेश पंडित ने किया. कार्यक्रम में हरेराम डॉ अनवर इमाम, शकुतंला प्रजापति, प्रिंस पाठक, मनोज यादव, अजीत कुशवाहा, पंकज, कासिम चांद, भूषण माली, अभिषेक रिंकु, समेत अन्य उपस्थित थे. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को गांधी चौक गुरहट्टा में सदस्यता शिविर लगाया जायेगा. महिला अगवा, पड़ोसी पर आरोप प्रतिनिधिपटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र आदिवासी कालोनी में रहने वाले निशांत कुमार तिवारी ने पत्नी ममता देवी के अगवा किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पति ने पुलिस को बताया है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका पत्नी को मुहल्ले के युवक प्रशांत व मां रेणु देवी ने बहला-फुसला कर गायब कर दिया है. पति ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में पुलिस छानबीन की बात कह रही है. पति ने बताया कि उसके तीन बच्चे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें