शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा नयी दिल्ली. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सोमवार को काफी बढ़ गया और शहर की वायु गुणवत्ता दर्ज करने वाले ज्यादातर निगरानी केंद्रों में इसे ‘‘गंभीर” श्रेणी में बताया गया. बहरहाल 24 घंटे की औसत गुणवत्ता ‘‘खराब” रही क्योंकि पीएम :पार्टीकुलेट मैटर: 2 . 5 और पीएम 10 सुरक्षित सीमा से करीब तीन गुना अधिक रहे. भारतीय मौसम विभाग :आईएमडी: के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शांत वायु की हलचल और बढ़ी हुई आर्द्रता के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा. अतिसूक्ष्म आकार के प्रदूषण फैलाने वाले कण मौसम के कारण उधर उधर नहीं जा रहे हैं. उन्हांेने कहा कि औसत दृश्यता एक किलोमीटर से अधिक है लेकिन तापमान कम होने पर यह कम होने लगेगी जिसके बाद कोहरे और फिर धुंध छाएगी. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति स्टेशनों का वास्तविक समय सूचकांक आनंद विहार में पीएम 2 . 5 और पीएम 10 के लिए क्रमश: 381 और 647 ‘माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर’ रहा जबकि मंदिर मार्ग में यह आंकडा क्रमश: 339 और 498 रहा. केंद्रीय प्रदूषण समिति बोर्ड के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक ने पंजाबी बाग, मंदिर मार्ग और आरके पुरम स्टेशनों पर रीडिंग ‘गंभीर’ बताई. पीएम 2 . 5 और पीएम 10 का अनुमति वाला स्तर क्रमश: 60 और 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है. भाषा पाण्डेय मीना उमा दि58 12071934 दि नननन
BREAKING NEWS
शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा
शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा नयी दिल्ली. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सोमवार को काफी बढ़ गया और शहर की वायु गुणवत्ता दर्ज करने वाले ज्यादातर निगरानी केंद्रों में इसे ‘‘गंभीर” श्रेणी में बताया गया. बहरहाल 24 घंटे की औसत गुणवत्ता ‘‘खराब” रही क्योंकि पीएम :पार्टीकुलेट मैटर: 2 . 5 और पीएम 10 सुरक्षित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement