कैंपों के माध्यम से शहरी आवास की बंटेगी राशिमार्च तक आठ कैंप आयोजित करने का निर्देश संवाददाता,पटनाराज्य के नगर निकायों में रहनेवाले गरीबों के लिए 50 हजार आवासों का निर्माण कराया जायेगी. इस पर करीब 400 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने सभी नगर आयुक्तों और कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मार्च तक आठ शिविरों का आयोजन कर लाभुकों के बीच राशि का वितरण कर दिया जाये. शहरी गरीबों के आवास निर्माण के लिए करीब दो लाख दिये जाते हैं. श्री हजारी ने बताया कि शिविरों के माध्यम से पहली किस्त, दूसरी किस्त, तीसरी किस्त का भुगतान हर माह के दूसरे व चौथे शनिवार को शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर किया जाये. इस कार्यक्रम के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में 12 दिसंबर, 26 दिसंबर, नौ जनवरी 2016, 23 जनवरी, 13 फरवरी, 27 फरवरी, 12 मार्च और 26 मार्च को शिविरों का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि लाभान्वितों को दी जानेवाली राशि का वितरण आरटीजीएस के माध्यम से दी जायेगी. शिविर में मुख्य पार्षद के अलावा जिन वार्डों में निर्माण कार्य हो रहा है, उनके वार्ड पार्षद को भी आमंत्रित किया जायेगा. शिविर की सूचना स्थानीय सांसद व विधायकों को भी दी जायेगी और उनसे शिविरों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. शिविरों का फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करायी जायेगी. आवास निर्माण में एक लाभुक को पहली किस्त में 67.5 हजार, दूसरी किस्त में एक लाख साढ़े 12 हजार और तीसरी किस्त में शेष राशि दी जायेगी.
कैंपों के माध्यम से शहरी आवास की बंटेगी राशि
कैंपों के माध्यम से शहरी आवास की बंटेगी राशिमार्च तक आठ कैंप आयोजित करने का निर्देश संवाददाता,पटनाराज्य के नगर निकायों में रहनेवाले गरीबों के लिए 50 हजार आवासों का निर्माण कराया जायेगी. इस पर करीब 400 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने सभी नगर आयुक्तों और कार्यपालक पदाधिकारियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement