बंद हो सकता है एयरपोर्ट पर दाे हैंड बैग ले जाना- जेपी एयरपोर्ट पर एक से अधिक बैग ले जाना सीआइएसएफ को खतरा- जांच करने में 20 की जगह लग रहा सात सेकेंड का समय- तय समय पर नहीं हो पा रही जांच, एयरलाइंस को लिख गया पत्रआनंद तिवारी, पटना जेपी एयरपोर्ट पर दो या दो से अधिक बैग एयरपोर्ट की सुरक्षा में नया खतरा बनते जा रहे हैं. एयरपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए सीआइएसएफ के एयरलाइंस को यात्रियों के लिए एक ही हैंड बैग लेकर एयर क्राफ्ट में जाने की इजाजत देने के लिए कहा है. सुरक्षा को देखते हुए सीआइएसएफ ने एक खत सभी एयरलाइंसों को भी लिखा है. खत में सिर्फ एक हैंड बैगेज की ले जाने की पॉलिसी को लागू करने के लिए कहा है. सीआइएसएफ की माने तो अगर यह पॉलिसी लागू हो जाती है तो यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए लंबी लाइन से भी निजात मिलेगी. सीआइएसएफ ने अभी हाल ही में इस आंतरिक सर्वे कराया था, इसमें पाया गया था कि इसमें करीब 1.4 प्रतिशत लोग हैंड बैग लेकर सफर करते हैं.20 की जगह सिर्फ 7 सेकेंड में होती है चेकिंगरिपोर्ट के अनुसार जेपी एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 20 हजार यात्री सफर करते हैं. चेक इन ऐरिया से सिक्युरिटी होल्ड ऐरिया आने जाने वाले यात्रियों की जांच एक्स-रे मशीन से की जाती है. नियमों के अनुसार एक्स-रे में बैगेज की स्क्रीनिंग कर रहे अधिकारियों को एक बैग की स्क्रीनिंग में कम से कम 20 सेकेंड का समय दिया जाना चाहिए. लेकिन इन दिनों यात्रियों की बैग की संख्या अधिक होने की वजह से सुरक्षा अधिकारी एक बैग पर सिर्फ सात सेकेंड का समय देते हैं. एक घंटे में 5 सौ बैग का होता है स्क्रीनिंगसीआइएसएफ अधिकारियों की माने तो एक घंटे में 300 बैग की स्क्रीनिंग की जानी चाहिए. लेकिन बैग अधिक होने की वजह से सुरक्षा अधिकारी एक घंटे में 5 सौ हैंड बैग की जांच कर रहे हैं. सीआइएसएफ अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों यात्रियों के साथ दो बैगेज के होना सामान्य बात हो गयी है. इसमें खासकर महिला यात्री अपने हैंड बैग के साथ लेडीज पर्स अधिकांश पुरुष यात्री हैंड बैग के साथ अपना लैपटाप, कैमरा आदि बैग ले जाते हैं. कई महिला यात्री ऐसे होती हैं जिनके पास लैपटाप बैग, लेडीज बैग और एक उनके साथ में हैंड बैग होता है. ऐसे में बैग की सही तरीके से जांच करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कोई भी अपराधी तत्व घटना को अंजाम दे सकते हैं. नतीजा एक से अधिक बैग को बंद करने की बात कही गयी है.
बंद हो सकता है एयरपोर्ट पर दो हैंड बैग ले जाना
बंद हो सकता है एयरपोर्ट पर दाे हैंड बैग ले जाना- जेपी एयरपोर्ट पर एक से अधिक बैग ले जाना सीआइएसएफ को खतरा- जांच करने में 20 की जगह लग रहा सात सेकेंड का समय- तय समय पर नहीं हो पा रही जांच, एयरलाइंस को लिख गया पत्रआनंद तिवारी, पटना जेपी एयरपोर्ट पर दो या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement