डीआइजी ने ट्रफिक एसपी व डीएसपी के साथ की बैठक- डीआइजी ने दिये निर्देश, ट्रीपल लोडिंग और बिना हेलमेट वालों के खिलाफ चलायें अभियानसंवाददाता, पटना डीआइजी शालीन ने सोमवार को अपने कार्यालय में ट्रैफिक एसपी व सभी डीएसपी के साथ बैठक की. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का हाल जाना. इस दौरान निर्देश दिया गया है कि शहर में जाम स्थल को चिन्हित किया जाए. किसी भी हाल में जाम के कारणों की समीक्षा कर उसका निदान किया जाए. इसके अलावा विशेष अभियान चलाकर ट्रीपल लोडिंग और हेलमेट नहीं पहने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. दरअसल डीआइजी शालीन ने सोमवार की दोपहर अपने कार्यालय में ट्रैफिक एसपी पीके दास व तीनों डीएसपी के साथ बैठक किया. बैठक में आये दिन लगने वाले जाम पर चरचा की और इसे रोकने के निर्देश दिया. वहीं शहर में सभी मुख्य चौराहों पर अभियान के तहत हेलमेट और ट्रीपल लोडिंग को चेक करने की बात कही. इस निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस जल्द अभियान शुरु करेगी. रेल एसपी ने थानेदारों की ली क्लास रेल एसपी पीएन मिश्रा ने अपने कार्यालय में सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक किया. इस दौरान सभी रेल थाना प्रभारी व डीएसपी मौजूद थे. उन्होंने ड्यूटी में मिल रही शिकायत को गंभीरता से लिया है.थानेदारों को निर्देशित किया है कि वह नियमित ड्यूटी करें. संवेदनशील स्थलों पर नजर रखें. एसपी ने फटकार लगाते हुए कहा कि जिन से ड्यूटी नहीं हो पा रही है वह घर बैंठें. उन्होंने लंबित मामलों के निस्तारण, वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर पाकेटमारी, चोरी व तस्करी के मामले को रोकने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम करने के निर्देश दिये हैं.
BREAKING NEWS
डीआइजी ने ट्रफिक एसपी व डीएसपी के साथ की बैठक
डीआइजी ने ट्रफिक एसपी व डीएसपी के साथ की बैठक- डीआइजी ने दिये निर्देश, ट्रीपल लोडिंग और बिना हेलमेट वालों के खिलाफ चलायें अभियानसंवाददाता, पटना डीआइजी शालीन ने सोमवार को अपने कार्यालय में ट्रैफिक एसपी व सभी डीएसपी के साथ बैठक की. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का हाल जाना. इस दौरान निर्देश दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement