35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुपचुप तरीके से महंगी कर दी रजस्ट्रिी

गुपचुप तरीके से महंगी कर दी रजिस्ट्री- सोमवार को दस फीसदी रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को दस फीसदी अधिक लगा शुल्कसंवाददाता, पटना जिला रजिस्ट्री कार्यालय ने गुपचुप तरीके से रजिस्ट्री की दर बढ़ा दी है. सोमवार को रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे लोगों को दस फीसदी बढ़ी हुई दर पर रजिस्ट्री करानी पड़ी. प्रशासन के इस फैसले […]

गुपचुप तरीके से महंगी कर दी रजिस्ट्री- सोमवार को दस फीसदी रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को दस फीसदी अधिक लगा शुल्कसंवाददाता, पटना जिला रजिस्ट्री कार्यालय ने गुपचुप तरीके से रजिस्ट्री की दर बढ़ा दी है. सोमवार को रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे लोगों को दस फीसदी बढ़ी हुई दर पर रजिस्ट्री करानी पड़ी. प्रशासन के इस फैसले से ग्राहक हतप्रभ रह गये. पहले दिन चार लोगों ने बढ़ी हुई दर पर रजिस्ट्री करायी. इसके लिए उनको दस हजार से लेकर पचास हजार रुपये तक अतिरिक्त खर्च करने पड़े.शनिवार को पुराने दर पर हुई थी रजिस्ट्रीप्रभात खबर ने रविवार को ही रजिस्ट्री दर बढ़ने की आशंका जतायी थी, लेकिन किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की. शनिवार तक रजिस्ट्री कार्यालय आने वाले ग्राहकों से पुराने दर पर ही रजिस्ट्री ली गयी. सोमवार से शुल्क बढ़ने के बावजूद अधिकारी इसको लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं दिखे. बस विभागीय निर्देश का हवाला देते हुए बोर्ड पर नोटिस चिपका दी गयी.दूसरे जिलों में भी बढ़ी रजिस्ट्री रेटपटना जिला के साथ ही बिहार के कई दूसरे जिलों में भी गुपचुप तरीके से रजिस्ट्री दर अचानक से बढ़ा दी गयी है. इनमें मुजफ्फरपुर, मधुबनी व भागलपुर जिले में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. यह व्यवस्था इन जिलों में लागू की जा चुकी है. विभागीय जानकारी के अनुसार ऐसा निर्णय जमीन की वास्तविक कीमत और सरकारी कीमत में तीन गुणा अंतर होने के कारण किया गया है. ताकि सरकार को स्टॉम्प शुल्क के रूप में प्राप्त होने वाले राजस्व की प्राप्ति हो सके.मई 2013 के बाद बढ़ोतरीइससे पहले मई 2013 में अंतिम बार रजिस्ट्री रेट (एमवीआर) बढ़ायी गयी थी. उससे पहले भी लगातार तीन साल एमवीआर में बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन सरकार ने अक्तूबर 2014 में रजिस्ट्री शुल्क 10 से 30 फीसदी की कमी की थी. निजी संरचनासंरचना प्रधान सड़क मुख्य सड़क शाखा सड़क व्यवसायिक/आवासीय व्यवसायिक/आवासीय व्यवसायिक/आवासीय डीलक्स 2200/1600 2000/1500 रु 1600/1400 रुआरसीसी छत 1700/1400 1500/1200 रु 1300/1000 रुपक्का भवन 1000/800 800/700 रु 700/600 रुखपरैल छत 800/600 700/500 रु 600/500 रुकच्ची दीवाल 500/400 400/300 रु 300/250 रुनया रेट फ्लैट व दुकान ( सभी दरें प्रति वर्ग फीट में)संरचना प्रधान सड़क मुख्य सड़क शाखा सड़क व्यवसायिक/आवासीय व्यवसायिक/आवासीय व्यवसायिक/आवासीय जोन -5 11000-5500/3300 रु 9000-5000/2800 रु 7000-4000/2600 रुजोन -4 8000-5000/2800 रु 7000-4500/2200 रु 6000-3500/2000 रुजोन -3 7000-4600 /2200 रु 6000-3800/1900 रु 4500-3000/1700 रुजोन -2 5000-3500/ 2000 रु 4000-3000/1700 रु 3000-2300/1500 रुजोन-1 4000-2500/ 2500 रु 3000-2000/1500 रु 2200-1500/1200 रुपांच श्रेणियों में बंटी है राजधानीजोन -5 : फ्रेजर रोड ,एक्जीविशन रोड, एसपी वर्मा रेाड, भट्टाचार्य रोड, बेली रोड, तारामंडल से जीपीओ, बोरिंग रोड, कैनाल रोड और गांधी मैदान का इलाका.जोन-4 : नाला रोड, आर्य कुमार रोड बारीपथ, गांविंद मित्रा रोड, खजांची रोड, खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, किदवईपुरी समेत श्री कृष्णापुरी का इलाकाजोन-3 : कंकड़बाग, पुरानी बाइपास, रमना रोड, कुकनकुन सिंह लेन, शालीमार स्वीट्स व राजेंद्र नगर के इलाकेजोन-2 : कंकड़बाग व राजेंद्र नगर का शेष बचा इलाका, कांग्रेस मैदान, जगत नारायण रोड, बुद्धा कॉलोनी आदिजोन-1 : वैसे इलाके जो इन चारों जोन में शामिल नहीं किये गये हैं. उन्हें जोन एक में रखा गया है.( एमवीआर के आंकड़े अक्तूबर 2014 का है, इसमें फ्लैट 10 फीसदी की वृद्धि की गयी है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें