27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने किया ऑनलाइन रजस्ट्रिेशन

छात्राओं ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मगध महिला कॉलेज में चल रही प्लेसमेंट की प्रक्रियालाइफ रिपोर्टर पटना मगध महिला कॉलेज की छात्राअों के लिए सोमवार का दिन बड़ा खास रहा. सुबह से ही छात्राएं काफी उत्साहित दिखीं. छात्राओं को मानों अपनी काबीलीयत दिखाने का मौका मिल रहा हो. मौका रहा विप्रो कंपनी की आेर से कैंपस […]

छात्राओं ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मगध महिला कॉलेज में चल रही प्लेसमेंट की प्रक्रियालाइफ रिपोर्टर पटना मगध महिला कॉलेज की छात्राअों के लिए सोमवार का दिन बड़ा खास रहा. सुबह से ही छात्राएं काफी उत्साहित दिखीं. छात्राओं को मानों अपनी काबीलीयत दिखाने का मौका मिल रहा हो. मौका रहा विप्रो कंपनी की आेर से कैंपस प्लेसमेंट का, जिसमें कॉलेज की बीसीए एवं बीएससी की थर्ड इयर छात्राओं ने हिस्सा लिया. कैंपस की करीब 114 लड़कियों ने हिस्सा लिया. ऑनलाइन टेस्ट के बाद दो राउंड में इंटरव्यू भी लिया जायेगा, परंतु सोमवार को केवल प्लेसमेंट में बैठने के लिए सबसे पहले छात्राओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया. छात्राओं को इस बात की जानकारी दी गयी कि मंगलवार को ऑनलाइन टेस्ट एवं इंटरव्यू लिया जायेगा.उत्साह चरम परपहली बार इंटरव्यू फेस करने के लिए छात्राएं काफी उत्साहित दिखीं. पूरी तैयारी एवं आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू के लिए तैयार दिखीं. मंगलवार को इंटरव्यू के दौरान छात्राओं का आइ-क्यू टेस्ट किया जायेगा. वहीं स्पाेकेन इंगलिश एवं कम्यूनिकेशन पर फोकस किया जायेगा. मौके पर छात्राओं से जीके, करेंट अफेयर्स से सवाल भी पूछे जायेंगे. कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के शिक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार के देख-रेख में व्यवस्था की जा रही है. छात्राओं को इस बात की भी जानकारी दी गयी की 15 दिसंबर को जापान की कंपनी सैप भी प्लेसमेंट के लिए कॉलेज कैंपस अायेगा. इसका हेड ऑफिस बेंगलुरु में है. छात्राओं के लिए मानों काफी सुनहरा अवसर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें