18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता को उम्मीद: पटना के नये डीएम और एसएसपी ने संभाली कमान, लोगों को दिया भरोसा खुशहाल रहेंगे लोग, नहीं होगी दिक्कत

पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने रविवार को पटना के 82वें डीएम का पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम सुबह करीब 10.30 बजे अपने कार्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित आलाधिकारियों को डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा जिला में चल […]

पटना : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने रविवार को पटना के 82वें डीएम का पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम सुबह करीब 10.30 बजे अपने कार्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित आलाधिकारियों को डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा जिला में चल रहे विकास कार्य में किसी स्तर पर कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. पटना जिला विकास कार्य में राज्य के टॉप फाइव में अनिवार्य रूप से रहना चाहिए, इसके लिए अधिकारी से लेकर कर्मचारी अपने-अपने कार्य में जुट जायें और निर्धारित समय सीमा में पूरा करें.

डीएम ने कहा कि भू-अर्जन के मामलों में आमलोग परेशान नहीं हो, इसके लिए ऐसे मामलों को सूचीबद्ध करें और महत्वपूर्ण व चुनौतीपूर्ण मामलों को निष्पादन करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें.
आरटीपीएस सेवाओं को ससमय उपलब्ध कराएं : डीएम ने कहा कि लोक सेवाओं के अधिकार अनिनियम (आरटीपीएस) के तहत सेवाओं को ससमय उपलब्ध कराया जाये. स्थापना के उप समाहर्ता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर लाभार्थियों को सेवा नहीं मिलती है, तो लोक सेवकों के विरुद्ध आर्थिक दंड का आरोप निर्धारित करते हुए अपीलीय प्राधिकार को प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.
शत-प्रतिशत वितरित हो डीजल अनुदान की राशि : डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डीजल अनुदान की राशि शत-प्रतिशत वितरण होना चाहिए. वितरण के संबंध में कोषागार से राशि निकासी करें और प्रखंडवार वितरण की स्थिति की समीक्षा भी करें. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि अगर कार्य के निष्पादन में कोई परेशानी है, तो अपने वरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए निष्पादन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें