परिजनों की मानें , तो टुनटुन की हत्या के बाद अपराधियों ने उसके मोबाइल को रख लिया और उसी मोबाइल से धमकियां दी जा रही हैं. पंचमहला ओपी के प्रभारी राम सरोवर राम हालांकि नियमित छापेमारी के अलावा रामगढ़ी टोला में पीड़ितों के घर जा रहे हैं. बस्ती में दो चौकीदारों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
Advertisement
मुकदमा उठाओ, नहीं तो बेटी को उठा लेंगे
मोकामा: पंचमहला ओपी अंतर्गत पंचमहला में हुए दोहरे हत्याकांड के पीड़ितों को धमकियां दी जा रही हैं. मोबाइल पर केस उठाने के लिए धमकाया जा रहा है. अनिल महतो और टुनटुन महतो की हत्या करनेवाले बदमाश परिजनों को मुकदमा उठाने की धमकी दे रहे हैं. धमकी देनेवाले यहां तक कह रहे हैं कि यदि मुकदमा […]
मोकामा: पंचमहला ओपी अंतर्गत पंचमहला में हुए दोहरे हत्याकांड के पीड़ितों को धमकियां दी जा रही हैं. मोबाइल पर केस उठाने के लिए धमकाया जा रहा है. अनिल महतो और टुनटुन महतो की हत्या करनेवाले बदमाश परिजनों को मुकदमा उठाने की धमकी दे रहे हैं. धमकी देनेवाले यहां तक कह रहे हैं कि यदि मुकदमा को समझौता कर नहीं उठाया, तो इस बार बेटी को उठा लेंगे. पुलिस ने हालांकि धमकी दिये जाने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पीड़ितों ने धमकी दिये जाने की बात कही है.
दोषियों पर कार्रवाई करे प्रशासन : नीलम देवी
इधर, विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने पंचमहला में पिता -पुत्र की हत्या की घटना की निंदा करते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. नीलम देवी ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ विधायक और उनके सारे समर्थक खड़े हैं . इस घटना की जितनी निंदा की जाये वह कम है. उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. नीलम देवी ने रविवार को पंचमहला का दौरा कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने परिवार की महिलाओं को इक्यावन हजार रुपये मदद के तौर पर दिये और आगे भी मदद का भरोसा दिया.
मौके पर कार्तिक सिंह, जूली देवी, जेबा खातून, अनुपम कन्हैया, विपुल सरदार, नरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, मणि पहलवान, मुकेश, रणजीत कुंवर, केदार सिंह, रामबली सिंह, रामबालक राम, फूलन राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement