Advertisement
16वीं बिहार विधानसभा : 210 विधायकों के पास है डेढ़ क्विंटल सोना
छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार के पास खुद को साढ़े चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास जो आभूषण है, उसकी कीमत करीब नौ लाख रुपये है. इसी तरह केसरिया के राजद विधायक डॉ राजेश कुमार की पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है, जबकि […]
छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार के पास खुद को साढ़े चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास जो आभूषण है, उसकी कीमत करीब नौ लाख रुपये है. इसी तरह केसरिया के राजद विधायक डॉ राजेश कुमार की पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है, जबकि खुद उनके पास मात्र एक सौ ग्राम सोना है. बगहा के भाजपा विधायक राघव शरण पांडेय की पत्नी के पास साढ़े आठ लाख रुपये के सोना और 57 हजार रुपये कीमत की चांदी के जेवरात हैं, जबकि विधायक के पास 102 ग्राम सोना है.
दरौली के भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम के पास खुद कोई आभूषण नहीं है. उनकी पत्नी के पास सिर्फ 25 ग्राम सोना है. इसी तरह जीरादेई के जदयू विधायक रमेश कुशवाहा के पास भी सोना या चांदी नहीं है. उनकी पत्नी के पास एक लाख रुपये की कीमत के जेवरात हैं. कसबा के कांग्रेस विधायक मो अफाक आलम ने भी अपने शपथ पत्र में सिर्फ पत्नी के नाम 30 ग्राम सोना की चर्चा की है.
पटना, स्पेशल सेल
16 वीं बिहार विधानसभा के सदस्यों और उनके परिवार के पास औसत 0.62 किलो सोना है. 243 सदस्योंवाली विधानसभा के 210 विधायकों के पास करीब 150 किलोग्राम सोना है. हालांकि 33 ऐसे भी सदस्य हैं, जिनके पास एक ग्राम भी सोना नहीं है. हां, इनमें से 31 की पत्नी के पास करीब साढ़े चार किलो सोना है, लेकिन ये विधायक खुद सोने के शौकीन नहीं हैं. अलबत्ता, हथियार और गाड़ी का उन्हें शौक है. सात के पास एक और एक से अधिक हथियार (राइफल, बंदूक और रिवाल्वर) हैं, लेकिन सोना नहीं है. विक्रमगंज के कांग्रेस विधायक कुंवारे हैं. सोने का शौक भी नहीं है. लिहाजा इनके खाते में सोने का कोई स्थान नहीं है. यह हथियार भी नहीं रखते. हां, सूमो गाड़ी के मालिक हैं.
नालंदा के जदयू विधायक श्रवण कुमार को सोने, चांदी के साथ-साथ घड़ी का भी शौक है. उनके खुद के पास दो लाख के स्वर्णाभूषण और 25 हजार के चांदी के जेवर तो हैं ही, तीन अच्छी घडि़यां भी हैं. उसकी धर्मपत्नी के पास भी 75 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी के अलावा दो घडि़यां हैं. राजगीर के जदयू विधायक रवि ज्योति को हीरे का भी शौक है. उनके पास 150 ग्राम सोने के जेवर के अलावा हीरे की अंगूठी भी है. उनकी धर्मपत्नी के पास 180 ग्राम सोने के आभूषण हैं. हीरा नहीं है. पातेपुर की राजद विधायक प्रेमा चौधरी भी हीरे की शौकीन हैं. 400 ग्राम सोने और 350 ग्राम चांदी के जेवर के अलावा उनके पास हीरा भी है. उनके पति कीमती पत्थरों का शौक रखते हैं. लिहाजा आठ लाख रुपये मूल्य के स्टोन और अंगूठियां भी उनके पास है. विस्फी के राजद विधायक फैयाज अहमद खुद सोने का शौक रखते हैं. धर्मपत्नी के 20 ग्राम का हीरा है.
कुछ विधायकों ने सोने में निवेश कर रखा है. इनमें चनपटिया के भाजपा विधायक प्रकाश राय और राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी भी हैं. उन्होंने सोने के सिक्के जमा किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement