21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर बनाने को शिवसेना ने निकाला जुलूस

राम मंदिर बनाने को शिवसेना ने निकाला जुलूसफोटो है पटना. अयोध्या में राम मंदिर पर सिर्फ राजनीति हो रही है. अगर बनाना होता, तो अभी तक केंद्र सरकार मंदिर बना लेती. ये बातें शिवसेना के राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा ने कहीं. अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर रविवार को शिवसेना की ओर से विरोध […]

राम मंदिर बनाने को शिवसेना ने निकाला जुलूसफोटो है पटना. अयोध्या में राम मंदिर पर सिर्फ राजनीति हो रही है. अगर बनाना होता, तो अभी तक केंद्र सरकार मंदिर बना लेती. ये बातें शिवसेना के राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा ने कहीं. अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर रविवार को शिवसेना की ओर से विरोध में पैदल जुलूस निकाला गया. राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में यह जुलूस गर्दनीबाग से निकाली गयी. सैकड़ों की संख्या में जुटे सेना के लोग जय भवानी, जय शिव के नारे लगा रहे थे. शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने अपने घोषणापत्र में मंदिर बनाने की बात कही थी. लेकिन, सत्ता में आने के बाद आज तक मंदिर के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि मंदिर बनाने व सरकार पर दबाव बनाने के लिए शिवसेना सड़क पर उतरी है. अगर मंदिर नहीं बनता है, तो शिव सेना पूरे बिहार में आंदोलन करेगी. मौके पर सूरज मिश्रा, राजीव कुमार मिश्रा और नंदन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें