भाकपा मुख्यालय में रामाश्रय प्रसाद सिंह को दी गयी श्रद्धाजंलि आज पटना में होगा अंतिम संस्कार संवाददाता, पटना रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मुख्यालय में पूर्व सांसद रामाश्रय प्रसाद सिंह को पार्टीजनों ने श्रद्धाजंलि दी. उनका पार्थिव शरीर पार्टी के राज्य कार्यालय, जनशक्ति भवन में लाया गया, जहां सैकड़ों पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने फूल–माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. रामाश्रय प्रसाद सिंह का निधन कल पटना के एक निजी अस्पताल में हो गया था. उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भाकपा केन्द्रीय सचिव मंडल के सदस्य डा० के नारायणा, पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह, भाकपा -माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, माकपा सचिवमंडल के सदस्य सर्वोदय शर्मा एवं अरूण मिश्रा और साहित्यकार डा. खगेन्द्र ठाकुर आदि शामिल थे. इस मोके पर भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिह ने कहा है कि उनकी मृत्यु से पार्टी ने अपना एक जुझारू नेता खो दिया है. उनके निधन से राज्य के जनवादी और वामपंथी आन्दोलन को भारी नुकसान हुआ है. रामाश्रय प्रसाद सिंह जहानाबाद जिला के घोसी प्रखंड अरहिट ग्राम के रहने वाले थे. वे घोसी विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर एक बार विधायक हुए. उसके बाद जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से चार बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. रामाश्रय प्रसाद सिंह का अंतिम संस्कार कल पटना में होगा. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)
BREAKING NEWS
भाकपा मुख्यालय में रामाश्रय प्रसाद सिंह को दी गयी श्रद्धाजंलि
भाकपा मुख्यालय में रामाश्रय प्रसाद सिंह को दी गयी श्रद्धाजंलि आज पटना में होगा अंतिम संस्कार संवाददाता, पटना रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मुख्यालय में पूर्व सांसद रामाश्रय प्रसाद सिंह को पार्टीजनों ने श्रद्धाजंलि दी. उनका पार्थिव शरीर पार्टी के राज्य कार्यालय, जनशक्ति भवन में लाया गया, जहां सैकड़ों पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement