21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन जलसा-ए-जिक्र शोदाए-करबला आयोजित पटना सिटी. हजरत इमाम हुसैन की शहादत मानवीय मूल्यों, उसूलों व सिद्धांतों की राह में कुरबान हो जाने का सबक देता है. हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों ने जो कुरबानी दी,वह कुरानशरीफ के सिद्धांतों का पालन कराते हुए गुनाह से बाज आने, इनसान को इनसान […]

पटना सिटी की खबरें तीन जलसा-ए-जिक्र शोदाए-करबला आयोजित पटना सिटी. हजरत इमाम हुसैन की शहादत मानवीय मूल्यों, उसूलों व सिद्धांतों की राह में कुरबान हो जाने का सबक देता है. हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों ने जो कुरबानी दी,वह कुरानशरीफ के सिद्धांतों का पालन कराते हुए गुनाह से बाज आने, इनसान को इनसान समझने, किसी पर अत्याचार न कर मानवता का संसार स्थापित करने का संदेश देता है. यह बात खाजेकलां के डंका कूंचा मुहल्ले में आयोजित जलसा-ए-जिक्र शोदाए-करबला में तकरीर करते हुए वक्ताओं ने कही. अंजुमन मोहीबाने शोहदाए करबला की ओर से आयोजित जलसा की अध्यक्षता खानकाह इमादिया मंगल तालाब खानकाह के गद्दीनशीं सैयद शाह मिसबाहुल हक इमादी ने की. जलसा में भागलपुर से आये हजरत सैयद शाह मसरूर राजी ने कहा कि सब्र का दामन नहीं छोड़ना चाहिए. कार्यक्रम में सैयद शाह मुजाहिद अशरफ, मौलाना अब्दुल हालिम रिजवी, मो इरशाद आलम आदि ने अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम का संचालन मौलाना शमशु जोहा ने किया. कार्यक्रम का समापन सचिव मो रेयाजउद्दीन अहमद के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. विज्ञापन से जुड़ी खबरमहिला का पूर्ण कूल्हे का प्रत्यारोपणलाइव सर्जरी कार्यशाला प्रतिनिधिपटना सिटी. कुम्हरार गांधी सेतु के समीप स्थित ऑक्सीजन ट्रामा एंड मल्टीस्पशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को लाइव सर्जरी कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें 75 वर्षीया महिला के दाएं कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी, का प्रत्यारोपण (टोटल हिप रिप्लेश्मेंट)किया गया. जटिल प्रत्यारोपण सर्जरी डॉ प्रवीण कुमार ने अपने टीम के साथ किया. टीम में डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ इकबाल खान व डॉ कौशलेंद्र समेत अन्य थे. डॉ प्रवीण ने बताया कि प्रत्यारोपण के बाद महिला की जिंदगी में नयी आस जगी है, वह दो-तीन दिनों में चलने लायक होगी. इस मौके पर एक सेमिनार का भी आयोजन हुआ. उद्घाटन पीएमसीएच के विभागाध्यक्ष डॉ विश्वेद्र कुमार व डॉ कैप्टन विजय शंकर सिंह ने किया. इन लोगों ने कहा कि सर्जरी से कूल्हा की टूटी हड्डी बदल कृत्रिम ज्वाइंट के सहारे मरीज को शीघ्र चलाया जा सकता है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला न्यायाधीश किशोर प्रसाद ने मेडिकल रिकार्ड रखने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि इलाज में पारदर्शिता रहे. डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने कहा कि ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम के तहत लाइव सर्जरी अलग-अलग अस्पताल में नियमित किया जायेगा. संस्थान की संस्थापिका डॉ रजनी कुमारी ने संस्थान के विशेषता पर प्रकाश डाला. इस मौके पर डॉ मधुसुदन कुमार, डॉ हरि प्रसाद, डॉ अनिल राम, बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव डॉ राजीव आनंद, अनिल कुमार, डॉ पप्पू, डॉ एस सगार समेत 50 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. मोतियाबिंद के 160 और मरीजों का आॅपरेशन पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से लगाये गये मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर में रविवार को भी डॉ अभिषेक गोलवारा ने जांच के उपरांत 160 मरीजों आॅपरेशन किया. कैंप के चेयरमैन विजय कुमार यादव व को चेयरमैन देवराज बल्लभ ने बताया कि शनिवार को आॅपरेशन किये गये 200 मरीजों को चश्मा व दवा देकर विदाई दी गयी. शिविर में अध्यक्ष बीएन कपूर, सचिव दिनेश भदानी, संजीव कुमार यादव, कुमुद रंजन, अरुण सिन्हा, संजय सिन्हा, विनोद किसलय, बीआर चौधरी, राधे राठी, ललित अरोड़ा समेत आदि सक्रिय थे. रविवार को आॅपरेशन कराये मरीजों को सोमवार के दिन अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी. शरारती तत्वों ने दरवाजा तोड़ा पटना सिटी. अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर के सटे कब्रिस्तान का दरवाजा शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. मंदिर के सेवायत प्रबंधक सुनील पुजारी ने बाइपास थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि मंदिर परिसर में भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. सड़क पर बेटी को छेड़ा, मां से छीनी चेन पटना सिटी. मां के साथ बाजार जा रही एक युवती को बीच सड़क पर ही युवक ने छेड़खानी की, मां ने जब विरोध किया, तो मां से भी हाथापाई कर गले से सोने की चेन छीन ली. घटना बहादरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में घटी है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि रामकृष्ण काॅलोनी में रहने महिला बेटी के साथ बाजार जा रही थी, तभी जय महावीर काॅलोनी से सुरेश सहनी का पुत्र विक्की पीछा करने लगा. इसके बाद संदलपुर में छेड़खानी की, जिसका विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया. शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. गहना बेचने आये युवक ने झटके 80 हजारपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में खुशी ज्वेलर्स दुकान चलानेवाले बुटाई लाल ने गहना बेचने आये युवक द्वारा गहना व 80 हजार रुपये झटक लेने की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में दुकानदार ने बताया कि एक हार लेकर युवक बेचने दुकान पर आया, जब उसने कागज मांगा तो रसीद दिखाया, इसके बाद 55 ग्राम के गहने को 80 हजार रुपये दे दिये़ इसी बीच हार की शुद्धता जांचने की बात कही, तो वो हार हाथ से झटक लिया और बाइक से फरार हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है. गंगा की आरती उतारीपटना सिटी. गायघाट गंगा तट पर गायघाट सेवा समिति की ओर से रविवार को मां गंगा की आरती उतारी गयी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भक्तों ने गंगा की अविरल धार को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लेते हुए गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के अभियान चलाने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष गंगाधर गिरि ने की. अध्यक्ष ने बताया कि गंगा को स्वच्छ बनाये रखने के संकल्प के साथ प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को समिति की ओर से आरती की जायेगी. आयोजन में प्रवीण चंद्रा पिंकु, दीपक कुमार बबलू समेत अन्य लोग सक्रिय थे. बिजली बंद में जोड़कटरा बाजार पावर सब स्टेशन से जुड़े फीडर की बिजली भी सोमवार को 11 बजे से दो बजे दिन में बंद रहेगी. महापरिनिर्वाण दिवस में जोड़ लोदी कटरा स्थित चार्ल्स डार्विन विद्यालय में नरेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बाबा साहिब की महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. जिसमें अरविंद यादव, संजय रजक, पन्ना यादव, कारू यादव, प्रमोद मेहता शामिल हुए. राजकीय आंबेडकर कल्याण छात्रावास में भी महापरि निर्वाण दिवस मनाया गया. जिसका उद्घाटन प्रो रामाशंकर आर्य ने किया. जबकि मुख्य अतिथि महादलित आयोग के राज्य अध्यक्ष हुलास मांझी, भारतीय राष्ट्रीय कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर आजाद, जयदीप कुमार पासवान व संयोजक गौतम कुमार ने भी अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम में जयप्रकाश पासवान, रवींद्र कुमार, विपिन कुमार, सुनील कुमार, संजय, अनिल, हेमंत व सुधीर समेत अन्य ने शामिल हुए. खबरों की सूची -डॉक्टर से रंगदारी मामले में खबरखुद को बताया विधायक का शूटरसहायक कमांडर का चालक है आरोपी सरकारी पता पर रंगदारी पहुंचाने की मांग बिहटा में हो रही छापेमारी, तीन से पूछताछ -छोटे वाहनों की कतार में थम रही बड़े वाहनों की रफ्तार -जलसा-ए-जिक्र शोदाए-करबला आयोजित -महिला का पूर्ण कुल्हा प्रत्यारोपण,लाइव सर्जरी कार्यशाला आयोजित विज्ञापनन से जुड़ी खबर -मोतियाबिंद के 160 और मरीज का आपरेशन -शरारती तत्वों ने दरबाजा तोड़ा -बंद रहेगे दो सब स्टेशन के सात फीडर -गरीबों के उत्थान को करे कार्य -शहीदी पर्व तख्त साहिब में 12 से – गुरुपर्व को ले 13 को संगत की बैठक -सड़क पर बेटी को छेड़ा, मां से छीना चेन -गहना बेचने आया युवक झटका 80 हजार -गंगा की आरती उतारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें