पटना सिटी की खबरें एक छोटे वाहनों के कतार में थम रही बड़े वाहनों की रफ्तार एनएच व गांधी सेतु पर कायम है वाहनों के रेंगने का सिलसिला प्रतिनिधि, पटना सिटी सोनपुर मेला को लेकर छोटे वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिस वजह से बड़े वाहनों को रोका जा रहा है. नतीजतन वाहनों के रेंगने का सिलसिला महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर कायम है. रविवार को भी दिन भर वाहनों के सरकने का सिलसिला बना रहा. हालांकि जाम से निबटने की पुलिस ने जो रणनीति बनायी थी, वो सफल होती नहीं दिख रही है. रही-सही कसर वैशाली पुलिस से सहयोग नहीं मिलने की स्थिति में पूरी हो जा रही है. यातायात थानाध्यक्ष फारूख हुसैन की मानें, तो मेला को लेकर छोटे वाहनों व मालवाहक वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्थिति यह है कि पुरानी बाइपास से आनेवाली छोटी वाहनों को गांधी सेतु पर रोका जाता है, तो जाम धनुकी मोड़ से पुरानी बाइपास तक पहुंच जाती है. ऐसे में बड़े वाहनों को रोक छोटे वाहनों को निकाला जा रहा है. जिस वजह से जाम की स्थिति बन जा रही है. जाम की यह स्थिति सेतु पर वनवे परिचालन स्थल पाया संख्या 36 से 46 से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक बनी थी. इधर बड़े व मालवाहक वाहनों को रोकने का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी दिखा. यहां भी दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा के बीच में जाम की स्थिति बनी थी. जाम में फंसे वाहन सरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. मोहम्मद साहिब की जयंती को लेकर बैठक पटना सिटी. पैगम्बर-ए-रसूल मोहम्मद साहिब की जयंती को लेकर अजुंमन-ए-मोहम्मदिया की कार्यकारी अध्यक्ष मो शमशाद की अध्यक्षता व मेराज जेया के संचालन में बैठक हुई. जिसमें हजरत मौलाना सैयद अहमद रजा की ओर से किये गये इसलामिक कैलेंडर के विमोचन के बाद वितरण की योजना बनायी गयी. वहीं तीन दिवसीय जयंती समारोह के कार्यक्रम पर चर्चा हुई. बैठक की शुरुआत मौलाना शकील हाशमी ने तेलावत कुरानशरीफ से की. मौके पर सैयद बजीउद्दीन अहमद, परवेज अहमद, मो हसन इमाम, मो हनीफ शेख, अब्दुल लतीफ, आसिम सिद्धिकी, समी अहमद, गुलाम मोहम्मद, नौशाद इलाही, बसीम अख्तर, मो हसीन, अख्तर अली, मो गयास समेत अन्य मौजूद थे. गरीबों के उत्थान का करे कार्य पटना सिटी. समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करनेवाले युगद्रष्टा व संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की नीतियां तभी सार्थक होगी, जब गरीबों व अंतिम पायदान में खड़े लोगों के उत्थान के लिए कार्य हो. ये बातें विधायक नंदकिशोर यादव ने भाजपा पटना साहिब की ओर से बाबा साहब की परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम में विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण सिंह कुशवाहा, पूर्व उपमहापौर व पार्षद रूप नारायण मेहता, बलराम सिंह मंडल, मुरारी राय, वाणिज्य मंच के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार, किरण शंकर, अर्जुन पासवान ने भी अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता व संचालन ललन आंबेडकर ने किया. मौके पर अनिल श्रीवास्तव, सुरेश सिंह पटेल, जगत किशोर प्रसाद, सुरेंद्र तिवारी, सोना देवी, फहमीदा खानम व मीना शर्मा समेत अन्य मौजूद थे. पटना साहिब राजद की ओर से राजद के प्रदेश महासचिव डॉ एकबाल अहमद की अध्यक्षता व मो कासिम चांद के संचालन में पुण्यतिथि मनायी गयी. जिसमें डॉ ज्ञानेंद्र कुमार यादव, मो हनीफ शेख, लाला प्रकाश, मो कलाम, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना समेत अन्य उपस्थित थे. इधर आंबेडकर चौक डंका इमली में स्थापित प्रतिमा पर राजद नेताओं ने श्रद्धासमुन अर्पित किये. जिसकी अध्यक्षता उमेश पंडित ने की. तख्त साहिब में शहीदी पर्व 12 से पटना सिटी. सिख पंथ के नवम गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शहीदी पर्व 12 दिसंबर से तख्त साहिब में आरंभ होगा. इसके लिए पंजाब, दिल्ली, कोलकाता, हरियाणा व यूपी समेत देश के अन्य प्रांतों से अखंड कीर्तन जत्था व लगभग 2500 संगत तख्त साहिब पहुंच रहे है. प्रबंधक कमेटी के लोगों ने बताया कि गुरु महाराज के 340वें शहीदी पर्व को लेकर यह आयोजन किया गया है, जिसमें रैन सैबाई कीर्तन के साथ अखंड कीर्तन व धार्मिक कार्यक्रम होंगे. इसके लिए तख्त साहिब में तैयारी आरंभ हो गयी है. गुरुपर्व को लेकर 13 को होगी संगत की बैठक पटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349वें प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर सिख संगतों की बैठक 13 दिसंबर को होगी. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में आयोजित होनेवाले सिख संगतों की बैठक में प्रबंधक कमेटी के पदधारक भी शामिल होंगे. बैठक में गुरुपर्व के कार्यक्रम की रूपरेखा व संगतों का सहयोग कैसे मिले, इस पर चर्चा होगी. बंद रहेंगे दो सब स्टेशन के सात फीडर पटना सिटी. रेल पोल लगाने के लिए पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े पांच फीडर व एनएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े दो फीडर की बिजली सोमवार को बंद रहेगी. गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि दोपहर 11 से शाम तीन बजे तक मीना बाजार सब स्टेशन से जुड़े पांच फीडर सिटी, महाराजगंज, बेस्ट, पश्चिम दरवाजा व चौक की बिजली बंद रहेगी. इसको लेकर महाराजगंज, गुलजारबाग, मीना बाजार, पश्चिम दरवाजा, पटनदेवी, मेहंदीगंज, दीपनगर, गुजरी बाजार, गुरहट्टा, पुरानी सिटी कोर्ट, भद्र घाट समेत अन्य जगहों पर बिजली गुल रहेगी. इसी प्रकार एनएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े बिस्कोमान व सुल्तानगंज फीडर की बिजली संदलपुर में रेल पोल लगाने को रात्रि 11 से तीन बजे तक बंद रहेगी. इस फीडर से वाचस्पति नगर, संदलपुर, अलका काॅलोनी, दरगाह रोड, सुल्तानगंज, न्यू अजीमाबाद समेत अन्य जगह बाधित होगी.
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक छोटे वाहनों के कतार में थम रही बड़े वाहनों की रफ्तार एनएच व गांधी सेतु पर कायम है वाहनों के रेंगने का सिलसिला प्रतिनिधि, पटना सिटी सोनपुर मेला को लेकर छोटे वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिस वजह से बड़े वाहनों को रोका जा रहा है. नतीजतन वाहनों के रेंगने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement