पटना : नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें 13 योजनाओं की समीक्षा की गयी और एक संलेख गया. इस संलेख पर चर्चा नहीं किया गया. मेयर ने यूरिनल बनाने की योजना पर नगर आयुक्त से सवाल किया.
नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने इसका जवाब दिया, लेकिन इस प्रस्ताव को स्थायी समिति ने मंजूरी नहीं दी. बैठक में किन योजनाओं की, की गयी समीक्षा, क्या हुए सवाल-जवाब और क्या है योजनाओं की स्थिति, आइये जानते हैं.