35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबी ठंड में आइसक्रीम खाने का अपना अलग है मजा

गुलाबी ठंड में आइसक्रीम खाने का अपना अलग है मजालाइफ रिपोर्टर पटनागुलाबी ठंड आ चुकी है. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए कई तरह से उपाय तो कर ही रहे हैं, साथ ही ठंड को एन्जॉय करने के भी नये-नये तरीके खोज रहे हैं. इस मौसम में वैसे तो कई लोग गरम चीजें […]

गुलाबी ठंड में आइसक्रीम खाने का अपना अलग है मजालाइफ रिपोर्टर पटनागुलाबी ठंड आ चुकी है. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए कई तरह से उपाय तो कर ही रहे हैं, साथ ही ठंड को एन्जॉय करने के भी नये-नये तरीके खोज रहे हैं. इस मौसम में वैसे तो कई लोग गरम चीजें खाते हैं, लेकिन शहर में ऐसे भी कई लोग हैं, जो ठंड में आइसक्रीम खाना नहीं भूलते हैं. इसलिए इस मौसम में भी शहर के कई आइसक्रीम पार्लर और दुकानों के पास लोगों की भीड़ लगी रहती है. यहां लोग अपने-अपने पसंद की फ्लेवर की आइसक्रीम खा रहे हैं. इस बारे में आइसक्रीम विक्रेताओं ने बताया कि भले ही मौसम बदल गया है, लेकिन आइसक्रीम की बिक्री में कोई बदलाव नहीं आया है क्योंकि लोग न सिर्फ दुकानों में आइसक्रीम खा रहे हैं, बल्कि इन दिनों कई लोग अपने घर में भी आइसक्रीम पार्टी कर रहे हैं. इस बारे में दीघा के संजीव कहते हैं कि ठंड के मौसम में रात में खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाने का अलग मजा है.चॉकलेटी आइसक्रीम और शेक है पहली पसंदआइसक्रीम खाने का मौसम आमतौर पर गरमी के मौसम को मानते हैं, लेकिन नयी जनरेशन के लोगों को ठंड में भी आइसक्रीम उतनी ही पसंद है, जितनी गरमी में. ऐसे में शहर में बढ़ती आइसक्रीम की मांग को देखते हुए कई नये आइसक्रीम के फ्लेवर भी आने लगे हैं. इस बात की जानकारी देते हुए शहर के फेमस आइसक्रीम पार्लर बास्किन रॉबिंस में लोगों ने बताया कि इन दिनों मिल्क वे मैजिक आइसक्रीम की मांग ज्यादा है, जो बिल्कुल नया आया है. इसके अलावा चॉकलेट आइसक्रीम, वेनिला आइसक्रीम और शेक की मांग खूब है. लोग इसे यहां खाने के साथ ही घर के लिए भी पैक करा रहे हैं. इस वजह से शॉप में फैमिली पैक की मांग भी बढ़ रही है. यूथ में है खास क्रेजठंड के मौसम में आइसक्रीम का असली मजा यूथ लेते हैं. वे मार्केट में रात के वक्त भी आइसक्रीम खाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में मौर्यालोक, बोरिंग रोड, बेली रोड, राजापुल जैसे कई जगहों पर यूथ इकट्ठे हो कर आइसक्रीम पार्टी करते हैं. यूथ का मानना है कि लोग आइसक्रीम गरमी में खाते हैं, लेकिन ठंड में आइसक्रीम खाने का अलग मजा है. मौर्यालोक परिसर में सुधा आइसक्रीम पार्लर से आइसक्रीम और शेक लेते हुए अरुण और निधी कहते हैं कि हम लोग जनवरी में भी शाम को आइसक्रीम खाते हैं. मुझे आइसक्रीम खाने का बहुत शौक है इसलिए किसी भी मौसम में आइसक्रीम खा सकती हूं.दामथंडर हॉट फज- 150 रुपयेबनाना रॉयल- 160 रुपयेओरियो कुकी- 160 रुपयेफ्रूट ओवरलोड- 99 रुपयेचॉकलेट आइसक्रीम- 10 से 200 रुपयेफ्रूट मिक्स आइसक्रीम- 50 से 100 रुपयेडबल स्कूप संडेइ- 235 रुपयेनटी प्रोफेसर- 160 रुपयेकोटहमारे यहां ठंड के मौसम में भी लोग आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं. इस मौसम में ज्यादातर यूथ की भीड़ रहती है. बच्चे और बुजुर्ग लोग ऐसे में मौसम में आइसक्रीम खाना कम कर देते हैं, लेकिन शहर में कई लोग ऐसे भी हैं, जो हर दिन आइसक्रीम खाते हैं.पारस, बी आर बास्कीन रॉबिनइस मौसम में भी ग्राहकों की भीड़ रहती है इसलिए लोगों के टेस्ट को देखते हुए उनके पसंद की आइसक्रीम ज्यादा रखते हैं. वैसे गरमी में इसका सेल ज्यादा होता है, लेकिन इस मौसम में इसकी मांग कम नहीं होती है. यहां कई लोग ऑर्डर पर भी आइसक्रीम मंगाते हैं.आदित्य, सुधा आइसक्रीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें