27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी चेक से निकाले 18 लाख

अमानत में खयानत. सरकारी पैसा भी अपनी जेब में बैंक ने क्लीयर कर दिया पैसा, काेतवाली थाने में मामला दर्ज पटना : कोतवाली थाने में जालसाजों द्वारा वीरचंद पटेल पथ में स्थित स्काडा के फर्जी चेक के माध्यम से 18.36 लाख रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. जालसाजों ने स्काडा को जारी किये […]

अमानत में खयानत. सरकारी पैसा भी अपनी जेब में
बैंक ने क्लीयर कर दिया पैसा, काेतवाली थाने में मामला दर्ज
पटना : कोतवाली थाने में जालसाजों द्वारा वीरचंद पटेल पथ में स्थित स्काडा के फर्जी चेक के माध्यम से 18.36 लाख रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. जालसाजों ने स्काडा को जारी किये गये पांच अलग-अलग नंबर से चेकों को विभिन्न बैंकों में प्रस्तुत किया और बैंक ने क्लीयर कर दिया. इसके कारण जालसाजों के पास पैसा स्स्थानांतरित कर दिया गया. खास बात यह है कि जिस नंबर के चेक को जालसाजों ने बैंक में जमा किया था, उस नंबर का चेक स्काडा प्रशासन के पास मौजूद ही है. स्काडा प्रशासन ने जब इस बात की जानकारी बैंक ऑफ इंडिया, वीरचंद पटेल पथ शाखा को दी तो बैंक अधिकारियों के होश उड़ गये.
तीन नामजद के खिलाफ प्राथमिकी : मामला सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि फर्जी चेक के माध्यम से जालसाजों ने निकासी कर ली. इसके बाद आनन-फानन में बैंक ऑफ इंडिया के पटना सर्विस ब्रांच के सीनियर ब्रांच मैनेजर अलख निरंजन ने जालसाजों के खिलाफ जालसाजी का मामला कोतवाली थाने में तीन दिसंबर को दर्ज करा दिया. इसमें तीन अभियुक्त भरत प्रसाद, दिलीप सिंह व सुनील कुमार बनाये गये हैं.
भरत प्रसाद व दिलीप सिंह ने दो-दो चेक क्लीयर करने के लिए दिया था. सूत्रों के अनुसार इन लोगों ने चेक को भुनाने के लिए साउथ गांधी मैदान स्थित केनरा बैंक में जमा किया था.
बैंक कर्मियों की संलिप्तता की आशंका :
केनरा बैंक के सीनियर मैनेजर ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उसमें उन्होंने शक जाहिर किया है कि इस जालसाजी में बैंक का कोई कर्मचारी भी शामिल हो सकता है. उन्होंने यह भी शक जाहिर किया है कि बिना उनकी मिलीभगत के यह निकासी संभव नहीं है. उन्होंने इस बिंदु पर भी जांच करने का आग्रह पुलिस से किया है. वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो हर बिंदु पर जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें