Advertisement
नोट गिरा दिया झांसा पर्स निकाल हुए फरार
इंजीनियर की मां को झांसा देकर जालसाजों ने दिया घटना को अंजाम, कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज पटना : बेंगलुरु में इंजीनियर रोहिणी की बुजुर्ग मां को 10-10 का नोट गिरा होने का झांसा दिया और फिर जब वे उठाने गयी, तो कार के अंदर से पर्स लेकर जालसाज चंपत हो गये. उस पर्स में […]
इंजीनियर की मां को झांसा देकर जालसाजों ने दिया घटना को अंजाम, कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज
पटना : बेंगलुरु में इंजीनियर रोहिणी की बुजुर्ग मां को 10-10 का नोट गिरा होने का झांसा दिया और फिर जब वे उठाने गयी, तो कार के अंदर से पर्स लेकर जालसाज चंपत हो गये. उस पर्स में गहने व कुछ जरूरी दस्तावेज थे. यह घटना कोतवाली थाने के डाकबंगला चौराहे के समीप शनिवार को घटित हुई. रोहिणी ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस से शिकायत की है. पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगालने में लगी है.
बताया जाता है कि बेंगलुरु में इंजीनियर रोहिणी कंकड़बाग की पीसी कॉलोनी की रहनेवाली है. वह छुट्टी में घर आयी हुई थी और कार से अपनी मां के साथ मार्केटिंग करने के लिए डाकबंगला चौराहे के पास गयी थी. कार को पार्किंग करने के बाद राेहिणी उतर कर कुछ सामान खरीदने के लिए चली गयी. उनकी मां कार में ही बैठी थी.
बताया जाता है कि इसी बीच एक युवक उनके पास पहुंचा और बताया कि कार के नीचे आपका पैसा गिरा है. उन्होंने जब खिड़की से झांका तो सही में गिरे थे. हालांकि उन्होंने कहा कि वे पैसे मेरे नहीं है, लेकिन वह जिद्द पर अड़ गया, तो माताजी नीचे
उतरी और पैसा उठाने लगी. इसी बीच दूसरे दरवाजे से दूसरा युवक गाड़ी की सीट पर रखा पर्स लेकर फरार हो गया. उन्होंने हो-हल्ला मचाया, लेकिन वे लोग भीड़ में ओझल हो चुके थे. विदित हो कि भीड़-भाड़ इलाकों में इस तरह की घटना पूर्व में भी हो चुकी है. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, वह कटिहार के कोढ़ा गिरोह की करतूत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement