Advertisement
दूध व्यवसायी हत्याकांड में आरोपितों पर गिरफ्तारी वारंट
पटना : दूध व्यवसायी मेघलाल राय (40) की हत्या के छह दिन बाद पुलिस की डिमांड पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. अब पुलिस कुर्की-जब्ती के लिए भी कोर्ट से डिमांड करेगी. इस हत्याकांड में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है, लेकिन पुलिस किसी को […]
पटना : दूध व्यवसायी मेघलाल राय (40) की हत्या के छह दिन बाद पुलिस की डिमांड पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.
अब पुलिस कुर्की-जब्ती के लिए भी कोर्ट से डिमांड करेगी. इस हत्याकांड में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है, लेकिन पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. हालांकि आरोपितों के नाते-रिश्तेदारों से पुलिस ने पूछताछ की है.
उन पर दबिश भी दी गयी है, पर उनका सुराग नहीं मिला है. गौरतलब है कि 30 नवंबर की शाम करीब छह बजे चांदमारी रोड में मेघलाल को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आजाद पथ गली नंबर-2 के रहनेवाले मेघलाल की हत्या के दौरान किसी ने हमलावराें को नहीं देखा है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement