27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले गंदगी व ट्रैफिक की समस्या दूर करें

पहले गंदगी व ट्रैफिक की समस्या दूर करें – पब्लिक मीटिंग में लोगों ने कहा, कमिश्नर साहब सबसे पहले इस समस्या से दिलाये निजात – ऑटो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के साथ साथ प्रशासन की भी जिम्मेवारी हो तय – फुटपाथ सड़कों को अतिक्रमण से कराये मुक्त, स्ट्रीट लाइट भी ठीक रहे संवाददाता, […]

पहले गंदगी व ट्रैफिक की समस्या दूर करें – पब्लिक मीटिंग में लोगों ने कहा, कमिश्नर साहब सबसे पहले इस समस्या से दिलाये निजात – ऑटो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के साथ साथ प्रशासन की भी जिम्मेवारी हो तय – फुटपाथ सड़कों को अतिक्रमण से कराये मुक्त, स्ट्रीट लाइट भी ठीक रहे संवाददाता, पटनानगर निगम क्षेत्र की समस्या क्या है और इसका निदान कैसे निकाला जा सकता है. इसकाे लेकर शनिवार को प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में शहर के बुद्धिजीवियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. इसमें 56 लोगों को निमंत्रित किया गया, जबकि मीटिंग में 75 लोग शामिल हुए. इन लोगों ने कई समस्याएं गिनायीं, जिसमें सबसे अधिक शिकायत शहर की सफाई व यातायात व्यवस्था से जुड़ी थी. उनका कहना था कि सबसे पहले सफाई व यातायात व्यवस्था की समस्या दूर हो. इस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पथ निर्माण विभाग, विद्युत कंपनी, नगर निगम, जिला और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर एक-एक समस्या का समाधान करेंगे. इसका असर अगले दस से 15 दिनों में दिखना भी शुरू हो जायेगा. उन्हाेंने लोगों से कहा कि कुछ समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी शुरू हो चुका है. प्रमंडल आयुक्त ने बैठक में उपस्थित लोगों को समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया.चार मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजनाप्रमंडल आयुक्त ने कहा कि बेली रोड पर बने नये फ्लाइओवर को राजाबाजार के पास आशियाना-दीघा रोड से जोड़ा जायेगा. इसके फ्लाइओवर निर्माण कराने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसके अलावा राजधानी में चार नये स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा जायेगा. वहीं, गांधी सेतु जाम के लिए प्रमंडल आयुक्त के सचिव को निर्देश दिया कि गांधी सेतु पर लेनिंग करने साथ-साथ एक नंबर पाये से रामाशीष चौक तक लेनिंग अगले दस दिनों में करना सुनिश्चित कराये. सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए राजधानी के 300 स्थल चिह्नित किये गये हैं. इस कार्य को अगले एक माह में पूरा कर लिया जायेगा. इसके साथ ही डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और रिसाइकिलिंग की योजना पर कार्य चल रहा है. इन पर हुई चर्चा शहर में पार्किंग का अभाव, बेली रोड पर फ्लाइओवर बनने के बाद राजाबाजार में जाम की समस्या, वेडिंग जोन का निर्माण, ठोस कचरा प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, ऑटो पड़ाव, चौक-चौराहों और गोलंबरों का सौंदर्यीकरण, गुलबी घाट शवदाह गृह का सौंदर्यीकरण, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, निर्धारित समय पर कचरा उठाव, दुकान के सामने अतिक्रमण, फुटपाथ पर अतिक्रमण, प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी, गांधी सेतु जाम की समस्या, सार्वजनिक स्थल पर यूरिनल व पेयजलइन लोगों ने गिनायीं समस्याएं जाम का हर हाल में हो निदानहाल के दिनों में गांधी सेतु जाम की समस्या नीयती बन गयी है. इस समस्या के समाधान के लिए काफी प्रयास भी किया जा रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है. इसका मुख्य कारण है कि एमवीआइ के माध्यम से ओवर लोडेड ट्रक को लाइन में खड़ा कर दिया जाता है. इन ट्रकों से एमवीआइ रेट बंधा हुआ है. इसका मैं साक्ष्य भी दे सकता हूं. इस जाम से फतुहा हाइवे के साथ साथ न्यू बाइपास जाम है. – जगन्नाथ सिंह, अध्यक्ष, बिहार मोटर फेडरेशनअतिक्रमण मुक्त हो शहर सिपारा पुल के समीप अतिक्रमणकारियों का भयंकर कब्जा है, जिससे रोजाना सुबह से लेकर शाम तक जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं, मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की जरूरत है और गांधी मैदान के आसपास सौंदर्यीकरण का काम हो. सरकारी अस्पतालों में हमेशा दवा उपलब्ध रहे. रात के दस बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजे. कई सड़कों पर दिन भर स्ट्रीट लाइट जलती रहती है, वह रुके. – सुधा वर्गीज, सामाजिक कार्यकर्ता नहीं मिल रही नागरिक सुविधा नगर निगम सिर्फ राजस्व वसूली का केंद्र बना हुआ है. नागरिक सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है. प्राथमिक कार्य साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना है, लेकिन दोनों फेल हैं. गांधी मैदान से गायघाट तक दिन भर कचरा दिखता है और दिन भर ट्रैक्टर भी कचरा उठाते रहता है. इससे जाम की समस्या हो जाती है. शवदाह गृह का सौंदर्यीकरण हो, शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंचे. – ओपी साह, प्रेसिडेंट, बिहार चैंबर ऑफ कॉर्मस फुटपाथ का सौंदर्यीकरण होसड़क किनारे पेशाब करना बंद हो. इस पर सब कोई बात करते हैं, लेकिन निदान पर बात नहीं होती है. दूसरे देशों में सड़क पर पेशाब करने पर जुर्माना लगता है. शहर में गंदगी का ढेर जगह-जगह लगा हुआ है और इस कचरा को उठाने का समय भी निर्धारित नहीं है. शहर में पब्लिक ट्वाॅयलेट सिस्टम विकसित करने के साथ-साथ फुटपाथ का सौंदर्यीकरण किया जाये. इस पर नगर निगम को ध्यान देने की जरूरत है.- फादर पीटर, प्राचार्य, संत माइकल स्कूलशहर साफ-सुथरा रहेछठ पर्व पर शहर अपने आप स्वच्छ व सुंदर हो जाता है, लेकिन इसके बाद जगह-जगह कचरा दिखना शुरू हो जाता है. कचरा उठाव व्यवस्था को दुरुस्त करायी जाये और आम लोगों को भी जागरूक किया जाये. इसके साथ ही गांधी मैदान थाने के समीप सैकड़ों गाड़ियां कबाड़ में फेंकी हुई हैं, जो अच्छा नहीं लग रहा है. इस जब्त वाहन को हटाया जाये. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट पर भी ध्यान दिया जाये.- अरुण कुमार, अध्यक्ष, गांधी मैदान रावण वध कमेटी शुद्ध पेयजल मिले शहर की सबसे बड़ी समस्या शुद्ध पेयजल की है. इस समस्या से लोगों में कई तरह के बीमारियां हो रही हैं. इसके साथ ही वीआइपी मूवमेंट पर घंटों यातायात ठप हो जाती है, जबकि यह व्यवस्था देश के दूसरे राज्यों में नहीं है. बेली रोड पर फ्लाइओवर बना है, लेकिन जाम की समस्या खत्म नहीं हुई है. राजाबाजार के समीप जाम अधिक लगता है. इसको लेकर फ्लाइओवर से अशियाना-दीघा रोड को भी जोड़ दिया जाये. – डॉ सच्चिदानंद, अध्यक्ष, आइएमए लोगों को जागरूक करें राजधानी में सफाई, पेयजल व पार्किंग आदि की समस्याएं जबरदस्त है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से पहल करने की जरूरत है. उसे शहर अपना है को लेकर लोगों को जागरूक करना होगा. इससे बहुत सारी समस्याएं अपने-आप खत्म हो जायेंगी. – इ रवींद्र ठाकुर, अधिवक्ता, पटना हाइकोर्ट ऐतिहासिक भवनों का सौंदर्यीकरण होशहर में साफ-सफाई एक बड़ी समस्या है. इस समस्या का निदान शीघ्र होना चाहिए. इसके साथ ही राजधानी में कई ऐतिहासिक बिल्डिंग हैं, जो जर्जर स्थिति में हैं. इन भवनों का भी सौंदर्यीकरण होना चाहिए. – डॉ डीके श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट, रेड क्रॉस सोसायटी ऑटो स्टैंड की सुविधा मिलेजंकशन गोलंबर पर रोजाना शाम की समस्या बनी रहती है. यह समस्या ऑटो चालकों द्वारा बनायी जाती है. साथ ही इसके लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस भी जिम्मेवार है. जंकशन गोलंबर पर 15 पुलिस जवान तैनात रहते हैं, जो सिर्फ जुर्माना वसूलने में लगे रहते हैं. इसको सख्ती से लागू किया जाये और हमें भी ऑटो स्टैंड की सुविधा मुहैया कराया जाये. – संजय मिश्रा, सचिव, पटना ऑटो-रिक्शा यूनियनदूर हो जलजमाव निगम क्षेत्र में सफाई के साथ-साथ जलजमाव भी बड़ी समस्या है. राजधानी के निचले इलाकों में बारिश के मौसम में महीनों जलजमाव की समस्या बनी रहती है. इस समस्या से भी लोगों को निजात दिलायी जाये.- मनोज लाल दास मनु, प्रवक्ता, रालोसपा ये भी रहे मौजूद मेयर अफजल इमाम, डिप्टी मेयर अमरावती देवी, एडीएम (विधि-व्यवस्था) सांवर भारती, नगर आयुक्त जय सिंह, सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा, सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत तथा ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास.—————–हर हाल में होगी शहर की बेहतर सफाई : मेयरपटना. बैठक में लोगों की समस्या सुनने के बाद मेयर अफजल इमाम ने कहा कि शहर की दो मुख्य समस्या है, सफाई व ट्रैफिक. निगम बोर्ड ने दो वर्ष पहले ही ठोस कचरा प्रबंधन के तहत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, बैरिया में रिसाइकिलिंग प्लांट, उपकरण खरीद के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर यूरिनल निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. लेकिन, योजना को पूरा नहीं किया जा सका. हालांकि, अब निगम में सब कुछ सामान्य हो गया है और नगर आयुक्त साहब में काम करने के प्रति जज्बा भी है. शहर की सफाई हर हाल में बेहतर होगी. मेयर ने लोगों को आश्वस्त किया कि मृत पशुओं के लिए भी अत्याधुनिक शवदाह गृह बनाया जायेगा. साथ ही आवारा पशुओं में खास कर कुत्तों को पकड़ने का अभियान भी चलाया जायेगा. बैठक में जितनी भी समस्याएं आयी हैं, उसको निगम बोर्ड की होनेवाली बैठक में रखा जायेगा और निदान के लिए कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें