पटना : नगर निगम के महापौर का नियत मासिक भत्ता आठ हजार रुपये हो गया है. इसी तरह से उपमहापौर को छह हजार रुपये मिलेंगे. नगरपालिका में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पहली अप्रैल, 2013 से दोगुने नियत भत्ते का लाभ मिलेगा.
राज्य सरकार नगरपालिका में निर्वाचित प्रतिनिधियों के नियत भत्ते व यात्र भत्ते पर सात करोड़ 22 लाख 57 हजार 600 रुपये सालाना खर्च करेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने सोमवार को इस आशय का संकल्प जारी कर दिया है.
विभाग ने वैसे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को निकाय की बैठकों में भाग लेने के लिए विशेष भत्ता देने का प्रावधान भी किया है, जो आरक्षण श्रेणी से निर्वाचित होकर आये हैं और बीपीएल श्रेणी में हैं. ऐसे प्रतिनिधियों को 200 प्रति बैठक में भाग लेने के लिए दिया जायेगा. इसके अलावा पटना में सरकार द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए वास्तविक मार्ग व्यय के अलावा बैठक के दौरान प्रतिदिन 400 रुपये की दर से अतिरिक्त भत्ता दिया जायेगा.
राज्य स्तर पर बैठक साल में चार बार आयोजित की जायेगी. नगर निगम के पार्षदों को माह में 25 किलोमीटर, नगर परिषद के सदस्यों को 10 किलोमीटर और नगर पंचायत के पार्षदों को प्रति माह पांच किलोमीटर यात्र के लिए मासिक भत्ता दिया जायेगा.