भगवानपुर/महनार/अरनियां : लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि राजद-लोजपा का कांग्रेस से गंठबंधन होने की पूरी उम्मीद है. इस पर वार्ता चल रही है. इसके बाद ही सीटों के बंटवारे की बात होगी. ये बातें उन्होंने जिला पार्षद केदार प्रसाद राय के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से कहीं.
उन्होंने कहा कि वे हाजीपुर से ही लड़ेंगे. चिराग कहां से लड़ेंगे इसका फैसला अभी नहीं हुआ है. पिछले चुनाव में लोजपा ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे तथा राजद को 25 सीट मिली थी. तीन सीटें कांग्रेस को दी गयी थीं, लेकिन कांग्रेस से गंठबंधन नहीं होने पर राजद ने इन तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. उधर, पूर्व मंत्री मुनिश्वर बाबू के श्रद्धकर्म में पहुंचे श्री पासवान ने उनके स्मृति चिह्न् के निर्माण के लिए अपने सांसद मद से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि मुनिश्वर बाबू सुलझे हुए नेता थे. कुछ समय तक उनके साथ काम करने का मौका मिला था. आनेवाली पीढ़ी को उनकी याद दिलाने के लिए स्मृति चिह्न् का निर्माण आवश्यक है.