पटना : प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्र ने जदयू सांसद शिवानंद तिवारी द्वारा क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर पर की गयी टिप्पणी को अनुचित बताया है. उन्होंने कहा कि श्री तिवारी की टिप्पणी देश की जनभावना के विपरीत व जदयू में चल रहे आंतरिक द्वंद्व का परिणाम है.
यूपीए सरकार ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान देकर उनकी प्रतिभा व देश के प्रति किये गये योगदान का सम्मान किया है. इसमें करोड़ों देशवासियों की भावनाओं का भी ख्याल रखा गया है. कुछ पार्टियों के नेताओं द्वारा अन्य लोगों को सम्मान देने की मांग उनके प्रचार का हथकंडा है.