पटना : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि उद्योग जगत की शीर्ष संस्था एसोचैम ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने का समर्थन दिया है. इससे यह साफ हो गया है कि देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों की दिलचस्पी कैसे बिहार में बढ़ रही है.
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में एक सकारात्मक वातावरण बना है. विकास केंद्रीय मुद्दा बना है. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी जिस तरह से अपने ही बयान से पलट रहे हैं, लोकसभा चुनाव में जनता उनका बेड़ागर्क करेगी. उनका पत्ता साफ हो जायेगा. जनता के लिए विकास जीवन-मरण का प्रश्न बन चुका है. भाजपा व राजद जैसी पार्टियां बिना बरसात की तरह बात कर रही है. उन्हें जनता के कोप का शिकार बनना होगा.