पटना : प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गापूजा प्रतियोगिता के विजेता मंगलवार को आइआइबीएम सभागार में पुरस्कृत होंगे. विजेताओं के बीच पांच सदस्यीय निर्णायक मंडली पुरस्कार का वितरण करेगी. समारोह में बेस्ट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया जायेगा. मौके पर शहर के तमाम दुर्गापूजा पंडालों के आयोजक मौजूद रहेंगे.
पांच मानकों पर परखा : पटना के श्रेष्ठ पूजा पंडालों को पुरस्कार देने के लिए प्रभात खबर ने पहली बार श्रेष्ठो दुर्गापूजा प्रतियोगिता का आयोजन कराया था. इसमें शहर के 12 पूजा पंडालों ने हिस्सा लिया था. इन पंडालों को पांच बिंदुओं बेस्ट आइडल, बेस्ट लाइटिंग, बेस्ट डेकोरेशन, बेस्ट पंडाल व बेस्ट ओवर ऑल के आधार पर परखा गया. आम जनता से वोटिंग करायी गयी.
साथ ही पांच सदस्यीय निर्णायक मंडली का मत भी लिया गया. निर्णायक मंडली में रंगकर्मी अभय सिन्हा, चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी, भारतीय नृत्य कला मंदिर में गायन विभाग की व्याख्याता डॉ रेखा दास, पटना आर्ट कॉलेज के शिक्षक अमरेश कुमार व एवीएन स्कूल के संरक्षक डॉ रामाशीष सिंह शामिल थे.
लोगों में दिखा उत्साह : इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. भाग लेने के लिए लोगों ने अपने मोबाइल फोन से 5676774 पर सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडालों को कटेगरी वाइज एसएमएस किये. निर्णायकों की अनुशंसा को भी समान महत्व दिया गया.
फोटोग्राफी प्रतियोगिता : प्रभात खबर ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया था. इसके तहत आम लोगों से दशहरा घूमने के दौरान की गयी अच्छी फोटोग्राफी मांगी गयी और उसे अखबार में छापा गया. इस प्रतियोगिता में अच्छी तसवीर भेजनेवाले विजेता भी मंगलवार को पुरस्कृत होंगे.