पटना: आप इनकम टैक्स मोड़ से हाइकोर्ट तक बेली रोड को जिस प्रकार से साफ-सुथरा और व्यवस्थित देखते हैं, उसी तरह का दृश्य आने वाले दिनों में पूरे बेली रोड पर दिखाई देगा. कोतवाली से सगुना मोड़ तक बेहतर फुटपाथ, फ्लैंक का निर्माण होगा. इसे आदर्श सड़क के रूप में सुसज्जित किया जायेगा, जिसमें रोड […]
पटना: आप इनकम टैक्स मोड़ से हाइकोर्ट तक बेली रोड को जिस प्रकार से साफ-सुथरा और व्यवस्थित देखते हैं, उसी तरह का दृश्य आने वाले दिनों में पूरे बेली रोड पर दिखाई देगा.
कोतवाली से सगुना मोड़ तक बेहतर फुटपाथ, फ्लैंक का निर्माण होगा. इसे आदर्श सड़क के रूप में सुसज्जित किया जायेगा, जिसमें रोड के अलावा साइकिल ट्रैक, पाथ वे, ग्रीन बेल्ट, पार्किंग स्पेस, साइनेज, ग्रिल और ड्रेनेज की मुकम्मल व्यवस्था होगी. 5.89 करोड़ रुपये की लागत से जल्द ही काम शुरू होगा.
नगर विकास विभाग के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है. पटना पथ प्रमंडल ने बेली रोड के विकास की इस योजना का प्राक्कलन भी तैयार कर लिया है और विभागीय स्वीकृति के बाद काम शुरू हो जायेगा. इसी सप्ताह में इसे विभागीय स्वीकृति मिलने की उम्मीद है.
नगर विकास विभाग के निर्देश के आलोक में पथ प्रमंडल ने काम शुरू कर दिया है. बेली रोड को आदर्श बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है, इसे विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा.
चंद्रमोहन मिश्रा, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, पटना