जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव निवासी दिनबंधु राय का इकलौता पुत्र रणजीत उनसे खानदानी जमीन को पत्नी अंजू सिन्हा के नाम पर रजिस्ट्री करने के लिए काफी दबाव बना रहा था, लेकिन पिता नहीं मान रहे थे.
पिता के इनकार करने से नाराज बेटे व बहू ने शुक्रवार को घर के एक कमरे में उन्हें बंद कर जम कर पिटाई की. पिता की चीख सुन कर आसपास के लोगों से रहा नहीं गया, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.पुलिस के पहुंचने के पहले बेटे व बहू फरार हो गये.