दानापुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से एक अप्रैल, 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने के फैसले पर शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड, दुर्गा दस्ता व युवा ब्रिगेड ने नगर में विजयोत्सव रैली निकाला. बलदेव इंटर स्कूल के गेट से निकली रैली सदर बाजार, थानापर, इमली तल व दलदली रोड होते हुए तकियापर पहुंची. […]
दानापुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से एक अप्रैल, 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने के फैसले पर शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड, दुर्गा दस्ता व युवा ब्रिगेड ने नगर में विजयोत्सव रैली निकाला. बलदेव इंटर स्कूल के गेट से निकली रैली सदर बाजार, थानापर, इमली तल व दलदली रोड होते हुए तकियापर पहुंची.
यहां पर सभा का आयोजन किया गया. जुलूस में शामिल महिलाएं गुलाल उड़ाते चल रही थी़ं जुलूस का नेतृत्व महिला ब्रिगेड की कार्यवाहक अध्यक्ष रूबी कुमारी , दुर्गा दस्ता की पिंकी सिंह, उषा किरण, आशा देवी व सावित्री देवी ने किया. सभा को संबोधित करते हुए रूबी ने कहा कि शराबबंदी की लड़ाई में महिला ब्रिगेड व दुर्गा दस्ता के संस्थापक दर्जनों बार जेल गये और पुलिस की लाठियां खायीं.
आधी आबादी का संघर्ष रंग लाया और सरकार ने यह कदम उठाया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व संस्था के संस्थापक दिलीप कुमार सिन्हा का अभार जताया. मौके पर लालती देवी, किरण देवी, शांति देवी, निर्मला देवी आदि मौजूद थीं.