नीति आयोग की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट में बिहार को देश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बताया गया है. वहीं, विकास दर में मध्य प्रदेश को दूसरे और गोवा को तीसरे स्थान पर बताया गया है. अब भाजपा नेता सुशील मोदी इस विकास के बढ़े दर पर बधाई देने के बजाए आलोचना कर रहे हैं.
Advertisement
विकास दर के बढ़े आंकड़ों ने जोर का झटका : संजय सिंह
पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा के गाल पर तमाचा तो मारा ही साथ ही, नीति आयोग के तरफ से जारी वार्षिक रिपोर्ट में भी भाजपा को बिहार विकास दर के बढ़े हुए आंकड़े ने जोर का झटका दिया है. नीति आयोग की […]
पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा के गाल पर तमाचा तो मारा ही साथ ही, नीति आयोग के तरफ से जारी वार्षिक रिपोर्ट में भी भाजपा को बिहार विकास दर के बढ़े हुए आंकड़े ने जोर का झटका दिया है.
उनको इतनी भी समझ नहीं कि बिहार की जनता ने जिस विकास को अपनी नजर से देखा है, वही विकास नीति आयोग को भी दिखा है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के बयान से ये साबित हो गया कि वो बिहार से कितना जलते हैं. जब भाजपा भी साथ में थी तो इस तरह से विकास दर में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. नीति आयोग केंद्र सरकार का अंग है और इस आंकड़े को बिहार चुनाव के लिए ही रोका गया था, ताकि बिहार की जनता पर इसका असर ना पड़े. ये बात भी साबित हो गयी कि हाल के दिनों में भाजपा के नेता की तरफ से जो प्रचार किया जा रहा था, वो बिल्कुल झूठ और कोरी बकवास थी. अब सुशील मोदी को 4 साल 11 महीने और 16 दिन इंतजार करना चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement