कभी सरपट दौड़े,कभी सरकते रहे वाहन पुलिस की नीति काम आयी गांधी सेतु व एनएच पर प्रतिनिधि, पटना सिटी पुलिस ने जाम से निबटने की जो नीति बनायी, उसको सख्ती से अमल में लाने के बाद शुक्रवार को महात्मा गांधी सेतु व एनएच की स्थिति बदली थी. हालांकि वाहनों के दबाव की वजह से सुबह में वाहन सरकते हुए आगे बढ़े, तो दोपहर में सरपट दौड़े. यह स्थिति शाम तक बनी थी. सोनपुर मेले को लेकर वाहनों का दबाव है. शुक्रवार को इस मामले में पुलिसकर्मियों ने सेतु पर मुस्तैदी दिखाते हुए छोटे वाहनों द्वारा ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन करने पर सख्ती दिखायी, तो जाम से राहत मिलती रही. इस दरम्यान सरपट वाहन दौड़ते रहे. हालांकि, दबाव बढ़ने पर कतार में वाहनों को आगे बढ़ाया जा रहा था. पुलिसकर्मियों की मानें, तो आम दिनों में 40 से 45 हजार छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन सेतु पर होता है, जबकि सोनपुर मेले को लेकर वाहनों की संख्या 60 से 65 हजार हो गयी है. इस वजह से जाम की समस्या बन रही है. एनएच- 30 पर भी यही स्थिति दिखी. यहां भी कभी वाहन सरकते, तो कभी सरपट दौड़ते थे. हालांकि जाम से निपटने के लिए पटना व वैशाली पुलिस रणनीति बना कर कार्य किया, जिसके बाद थोड़ी राहत मिली है.
BREAKING NEWS
कभी सरपट दौड़े,कभी सरकते रहे वाहन
कभी सरपट दौड़े,कभी सरकते रहे वाहन पुलिस की नीति काम आयी गांधी सेतु व एनएच पर प्रतिनिधि, पटना सिटी पुलिस ने जाम से निबटने की जो नीति बनायी, उसको सख्ती से अमल में लाने के बाद शुक्रवार को महात्मा गांधी सेतु व एनएच की स्थिति बदली थी. हालांकि वाहनों के दबाव की वजह से सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement