शरद यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर दाभोलकर हत्याकांड की जांच में तेजी लायी जायेब्यूरो नयी दिल्ली : नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले की जांच में हो रही देरी पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर जांच की गति को तेज करने की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि दाभोलकर के पुत्र और कई लोगों ने मुझसे मिल कर इस मामले को आपके संज्ञान में लेने की बात कही. परिवार ने इस मामले की विस्तारपूर्वक जानकारी दी है. इसी तरह गोविंद पनसारे और कलबुर्गी की हत्या भी की गयी. लेकिन, हाइकोर्ट के आदेश के बाद दाभोलकर हत्याकांड की जांच सीबीआइ की सौंपी गयी है. मेरी मांग है कि तीनों मामलों की जांच संयुक्त रूप से की जाये, ताकि इसके कारणों का पता लग सके और आरोपितों को सजा मिल पाये. शरद यादव ने इस मामले में प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग करते हुए कहा कि जांच तेज गति से हो सके और बिना देरी के इस मामले को सही अंजाम तक पहुंचाया जा सके
शरद यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर
शरद यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर दाभोलकर हत्याकांड की जांच में तेजी लायी जायेब्यूरो नयी दिल्ली : नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले की जांच में हो रही देरी पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर जांच की गति को तेज करने की मांग की है. पत्र में उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement