21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के घर पार्सल बम भेजनेवाले गिरोह का एक पकड़ाया

विधायक के घर पार्सल बम भेजनेवाले गिरोह का एक पकड़ायागया़ जदयू विधायक अभय कुशवाहा के घर पार्सल बम भेजनेवाले आरसीसी (नक्सली संगठन) सुप्रीमो विनोद मरांडी के मुख्य सहयोगी राजेंद्र महतो उर्फ छोटका मरांडी को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि राजेंद्र आरसीसी नामक नक्सली संगठन […]

विधायक के घर पार्सल बम भेजनेवाले गिरोह का एक पकड़ायागया़ जदयू विधायक अभय कुशवाहा के घर पार्सल बम भेजनेवाले आरसीसी (नक्सली संगठन) सुप्रीमो विनोद मरांडी के मुख्य सहयोगी राजेंद्र महतो उर्फ छोटका मरांडी को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि राजेंद्र आरसीसी नामक नक्सली संगठन का उप सचिव है. आरसीसी सुप्रीमो विनोद मरांडी व छोटका मरांडी लेवी की वसूली का लेकर शेरघाटी व टिकारी अनुमंडल इलाके में अपना वर्चस्व बनाये हुए थे. छोटका मरांडी रोशनगंज थाने के बिहरगाई गांव का रहनेवाला है. वह रोशनगंज, बांकेबाजार, आमस, गुरुआ, इमामगंज, कोंच, टिकारी व आंती थाना क्षेत्रों में ठेकेदारों, ईंट भट्ठे के मालिकों, मुखिया व ग्राम पंचायत सेवकों से लेवी वसूली करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें