बेहतर पैकेज से बढ़ता है ब्रांड वैल्यूआइआइटी में इस बार इंटरनेशनल कंपनियों ने दिखायी रुचिदेश भर के कई आइआइटीयंस को मिले करोड़ों में पैकेजलाइफ रिपोर्टर पटनाअाइआइटी में इस बार प्लेसमेंट का आगाज काफी शानदार रहा है. इस बार इंटरनेशनल रिक्रूटर्स ने आइआइटीयंस को ज्यादा नौकरी ऑफर किया है. जानकार कहते हैं, यह आइआइटी के लगातार बेहतर होते ब्रांड वैल्यू को और बेहतर करेगा. सबसे अहम बात यह है कि इंटरनेशनल सर्च इंजन गूगल ने आइआइटी के देश भर के तीन स्टूडेंट्स को करोड़ों का ऑफर देकर दूसरे रिक्रटर्स के ऊपर दबाव बनाने के साथ ही स्टूडेंट्स के हित के लिए ज्यादा उपयोगी होगी. यह बात इसका तरफ अंदेशा दे रहा है कि इस साल हायरिंग नंबर्स और ऑफर की जाने वाली सैलरी दोनों में अच्छी खासी वृद्धि हो सकती है.इंटरनेशनल कंपनियां दिखा हैं रूचीआइआइटी सूत्रों की माने तो इस बार देश भर के कई आइआइटी सेंटरों में ऑरेकल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, वीजा, इंडीड जैसी कंपनियां स्टूडेंट्स को करोड़ों को ऑफर दे रही हैं. इन कंपनियों में गूगल ने अभी तक आइआइटी पटना के कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट आशुतोष को 1.8 करोड़ का ऑफर देने के साथ ही आइआइटी खड़गपुर के स्टूडेंट अभिषेक पंत को दो करोड़ और बीएचयू आइआइटी के स्टूडेंट को दो करोड़ का पैकेज ऑफर किया है. इतना ही नहीं इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट और अोरेकल जैसी कंपनियां भी स्टूडेंट्स को करोड़ों का पैकेज दे रही हैं. आइआइटी पटना में भी आयी कई कंपनियां आइआइटी पटना के रजिस्ट्रार सुभाष पांडेय कहते हैं, इस बार आइआइटी पटना में भी कई बड़ी कंपनियां रिक्रुटमेंट के लिए आयी हुई हैं. करोड़ों में दिये जा रहे पैकेज की बात पर वह कहते हैं, ये कंपनियां जितनी भी रिक्रुटमेंट करती हैं, वह सब योग्यता के आधार पर होता है. इनके चयन की प्रक्रिया काफी कंप्रिहेंसिव होती है. वह कहते हैं, पहले भी स्टूडेंट्स को इतना पैकेज मिलता रहा है. यह आइआइटी के स्टडी के तरीके और उसकी ब्रांड वैल्यू को दर्शाता है. साथ ही वह इस बात को भी कहते हैं, पैकेज मिलना तो एक मौका है. इसका मतलब यह नहीं है कि दूसरे स्टूडेंट्स इसके काबिल नहीं होते हैं. अगर ज्यादा मात्रा में स्टूडेंट्स को मौका मिले तो करोड़ों की पैकेज मिलने वाली स्टूडेंट्स की सूची और बड़ी हो सकती है.
BREAKING NEWS
बेहतर पैकेज से बढ़ता है ब्रांड वैल्यू
बेहतर पैकेज से बढ़ता है ब्रांड वैल्यूआइआइटी में इस बार इंटरनेशनल कंपनियों ने दिखायी रुचिदेश भर के कई आइआइटीयंस को मिले करोड़ों में पैकेजलाइफ रिपोर्टर पटनाअाइआइटी में इस बार प्लेसमेंट का आगाज काफी शानदार रहा है. इस बार इंटरनेशनल रिक्रूटर्स ने आइआइटीयंस को ज्यादा नौकरी ऑफर किया है. जानकार कहते हैं, यह आइआइटी के लगातार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement