खुर्शीद बने पीआर प्रोफेशनल ऑफ द इयर एडवांटेज सर्विसेज के सीइओ को हाल ही में अमेरिका में भी सम्मानित किया गया हैलाइफ रिपोर्टर पटना आइपीआरसीसीए के तहत पटना के उद्यमी खुर्शीद अहमद को बुधवार को ‘पीआर प्रोफेशनल ऑफ द इयर’ सम्मान से नवाजा गया है. इंडियन पीआर एंड काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन अवार्ड पीआर इंडस्ट्री में योगदान और सफलता के लिए दिया जाता है. हाल ही में गुड़गांव स्थित क्राउन प्लाजा में आयोजित समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. यह पुरस्कार एक्सचेंज फॉर मीडिया ग्रुप द्वारा दिया जाता है.एडवांटेज सर्विसेज के सीईओ खुर्शीद अहमद का चयन पूरे भारत से आयी 250 प्रविष्टियों में से हुआ है. यही नहीं, साथ ही एडवांटेज सर्विसेज को भी पब्लिक अफेयर्स की उपश्रेणी में गोल्ड आइपीआरसीसीए 2015 भी प्राप्त हुआ है. बिहार में कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी/सीटीएफके द्वारा तम्बाकू के खिलाफ चलाये गये अभियान के लिए भी उन्हें सम्मानित किया गया. इस समारोह में पब्लिक रिलेशंस कंसल्टेंसीज तथा काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्यों के लिए भी पुरस्कार दिया गया. इसमें पीआर इंडस्ट्रीज के जाने–माने विशेषज्ञ शामिल हैं. वहीं जजों के पैनल में ख्याति प्राप्त पत्रकार एवं भारत के प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार पंकज पचौरी थे. देशभर से आयी 250 प्रविष्टियों के बीच खुर्शीद अहमद को निर्विवाद रूप से आइपीआरसीसीए 2015 के लिए चुना गया है. एडवांटेज सर्विसेज को न सिर्फ ‘फाइट अगेंस्ट टोबैको कंजंप्शन इन बिहार’ के लिए गोल्ड आइपीआरसीसीए हासिल हुआ बल्कि इसके पूर्व हाल ही में अमेरिका के मियामी में ग्लोबल सेवर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. इस मौके पर खुर्शीद अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे कामों को सराहे जाने से हम काफी उत्साहित हैं. यह अवार्ड पीआर और मीडिया इंडस्ट्री में 28 वर्षों के कार्यों का प्रतिफल है. यह साल हमारी टीम और हमारे लिए भाग्यशाली साबित हुआ है. हमने अपने अभियानों की बदौलत न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक अमिट छाप छोड़ी है जो हम सब के लिए गौरव की बात है.
खुर्शीद बने पीआर प्रोफेशनल ऑफ द इयर
खुर्शीद बने पीआर प्रोफेशनल ऑफ द इयर एडवांटेज सर्विसेज के सीइओ को हाल ही में अमेरिका में भी सम्मानित किया गया हैलाइफ रिपोर्टर पटना आइपीआरसीसीए के तहत पटना के उद्यमी खुर्शीद अहमद को बुधवार को ‘पीआर प्रोफेशनल ऑफ द इयर’ सम्मान से नवाजा गया है. इंडियन पीआर एंड काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन अवार्ड पीआर इंडस्ट्री में योगदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement