Advertisement
माकपा पूरी ताकत झोंकेगी पंचायत चुनाव में
पटना : माकपा बिहार के पंचायत चुनाव में पूरी ताकत झोकेगी. विधान सभा चुनाव में मिली पराजय से पार्टी के उबारने के लिए माकपा अब गांव-पचायतों की ओर रुख करेगी. उक्त फैसला गुरुवार को पटना में हुई पार्टी की दो दिवसीय स्टेट कमेटी की समीक्षा बैठक में लिया गया. बैठक में पार्टी ने चुनाव लड़े […]
पटना : माकपा बिहार के पंचायत चुनाव में पूरी ताकत झोकेगी. विधान सभा चुनाव में मिली पराजय से पार्टी के उबारने के लिए माकपा अब गांव-पचायतों की ओर रुख करेगी. उक्त फैसला गुरुवार को पटना में हुई पार्टी की दो दिवसीय स्टेट कमेटी की समीक्षा बैठक में लिया गया.
बैठक में पार्टी ने चुनाव लड़े अपने 43 उम्मीदवारों को अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में ही आम जनता के साथ उनका सुख-दु:ख शेयर करने का टॉस्क दिया है. माकपा अब 43 विधान सभा क्षेत्रों में लगातार समीक्षा बैठकें करेगी. माकपा ने आज की अपनी समीक्षा बैठक में बिहार चुनाव में लेफ्ट ब्लॉक के नाम पर चुनाव लड़ने के फैसले को सही करार दिया और आगे भी लेफ्ट ब्लॉक के बैनर तले ही सूबे में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
समीक्षा बैठक में स्टेट कमेटी नें चुनाव लड़े अपने सभी प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को जानने और उन मुद्दों के ले कर जन संघर्ष करने को कहा है. माकपा की राष्ट्रीय सांगठनिक प्लेनम की बैठक कोलकाता में 27 से 31 दिसंबर तक चलेगी. सांगठनिक प्लेनम की बैठक में पार्टी अपनी कमजोरियों की पड़ताल करेगी और आगे की भावी रणनीति तय करेगी.
बैठक में बिहार से माकपा के नौ पदाधिकारी शामिल होंगे. समीक्षा बैठक में माकपा सांसद व बिहार पर्यवेक्षक हन्नान मोला, पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार, विजय कांत ठाकुर, रामपरी देवी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सारंघधर पासवान और मनोज कुमार सिंह सहित पार्टी की स्टेट कमेटी के अन्य सभी सदस्य मौजूद थे.
(नोट: खबर दोबारा पढ़ी गयी है)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement