35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरिंग में दो जख्मी, हंगामा

आक्रोश : दुकानदारों ने थाना पहुंच पुिलस प्रशासन के िखलाफ की नारेबाजी बख्तियारपुर : नगर पंचायत क्षेत्र के सुभाष मार्ग स्थित हकिकतपुर मोहल्ले में छत से पानी गिरने के विवाद को लेकर चली गोली में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बाजार में जमकर हंगामा किया. […]

आक्रोश : दुकानदारों ने थाना पहुंच पुिलस प्रशासन के िखलाफ की नारेबाजी
बख्तियारपुर : नगर पंचायत क्षेत्र के सुभाष मार्ग स्थित हकिकतपुर मोहल्ले में छत से पानी गिरने के विवाद को लेकर चली गोली में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बाजार में जमकर हंगामा किया. उपद्रवियों ने इस दौरान जहां फुटपाती दुकानदारों के सामानों को सड़कों पर फेंक दिया, वहीं बाजार को जबरन बंद कराने के दौरान कई दुकानदारों के साथ मारपीट व जमकर तोड़ फोड़ की. इसके अलावे उपद्रवियों ने सड़क पर खड़े डॉ पीके जैन के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इधर उपद्रवियों के इस कार्रवाई से आक्रोशित दुकानदारों ने सैंकड़ों की संख्या में थाने पहुंच पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर के करीब माधोपुर के मनोज व बुलबुल बाइक पर सवार हो सुभाष मार्ग से गुजर रहे थे. इसी दौरान दोनों पर छत से पानी आ गिरा.
पानी गिरने से गुस्साये बाइक सवारों ने मकान की छत से गिर रहे पानी को लेकर मकान मालिक अशोक राय से विरोध जतायी. इसी क्रम में बात बढ़ते-बढ़ते हाथा पायी व मारपीट तक आ गयी. जानकारी के अनुसार बाइक सवारों को मकान मालिक व उनके समर्थकों ने जमकर पिटाई कर दी. बाइक सवार किसी तरह वहां से भागे व आधे घंटे के बाद अपने गुर्गों के साथ वहां पहुंच गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में अशोक राय व रास्ते से गुजर रहे नयाटोला माधोपुर निवासी सुरेश राय का पुत्र मिथुन राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल अशोक राय बीएमपी के हेड कांस्टेबल बताये जाते हैं. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हो गये.
गोली की आवाज सुन आसपास के लोग वहां जुटे व दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
दुकानदारों ने किया थाने में हंगामा : उपद्रवियों द्वारा दुकानदारों के साथ की गयी मारपीट व तोड़-फोड़ से गुस्साये दुकानदारों ने थाने में पहुंच पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.व्यवसायियों का आरोप है कि उपद्रवी बाजार में उपद्रव मचाते रहे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी कोई सुधी नहीं ली. आक्रोशित व्यवसायियों को पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत किया व मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया.
जाम के कारण लोगों में आक्रोश
घायलों को लेकर जैसे ही गाड़ी अस्पताल गेट से बाहर निकली, सड़क पर बेतरतीब ढंग से लगे ठेला व फुटपाती दुकानदारों के कारण जाम में फंस गयी. इस कारण पीड़ित पक्ष के लोग आक्रोशित हो उठे व तोड़-फोड़ पर उतारू हो गये.
जानकारी हो कि स्टेशन थाना रोड में अस्पताल के साथ ही कई बैंक व शिक्षण संस्थान स्थित है. इसके बावजूद बाजार में जाम की समस्या इतनी विकट है कि लोगों को पैदल चलना भी दुभर हो जाता है. इस बीच घटना की पुष्टि करते हुए ग्रामीण एसपी गरीमा मल्लिक ने कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.
उन्होंने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों के साथ ही गोली मारने वाले बदमाशों की गिरफतारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है. जबकि व्यवसायियों के शिकायत पर मामला दर्ज किये जाने की सूचना है.
तोड़-फोड़ कर कराया बाजार को बंद
घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजार में जमकर तोड़-फोड़ करने के साथ ही बाजार को जबरन बंद कराया. इस दौरान उपद्रवियों ने दुकानदारों के सामानों को सड़कों पर फेंक दिया व विरोध करने पर दुकानदारों के साथ मारपीट भी की. मारपीट की इस कार्रवाई में कई दुकानदार सहित राहगिरों को भी चोट लगने की सूचना है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार बाजार पहुंचे व उपद्रवियों को खदेड़ा. उपद्रवियों बाजार छोड़ नयी बाइपास जा पहुंचे व सड़क को जाम कर दिया.
मामले की गंभीरता व बिगड़ते हालात को देख ग्रामीण एसपी गरीमा मल्लिक, प्रभारी डीएसपी अनुज कुमार, इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह, सालिमपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार, खुसरूपुर थानाप्रभारी आरबी महतो व अथमलगोला प्रभारी राजीव कुमार पटेल बख्तियारपुर पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों का नेतृत्व कर रहे भारतीय जनता युवा मोरचा के नगर अध्यक्ष प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें