पटना : नगर निगम के बांकीपुर अंचल क्षेत्र के राजेंद्रनगर रोड नंबर तीन में बन रही बहुमंजिला इमारत पर नगर आयुक्त ने रोक लगा दी थी. इसके बावजूद चोरी–छिपे निर्माण किया जा रहा था.
शनिवार की देर रात अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने छापेमारी कर 11 मजदूरों को पकड़ कर कदमकुआं थाने को सुपुर्द कर दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि रविवार को बिल्डर के खिलाफ कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नगर आयुक्त ने मांगा वास्तुविद से स्पष्टीकरण : उधर, नगर निगम से निबंधित वास्तुविद राकेश रंजन कुमार ने अवैध तरीके से अपार्टमेंट का नक्शा पास कर दिया. इसको लेकर नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने उनसे एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. वास्तुविद ने जिस भूखंड पर नक्शा पास किया, उसके चार मालिक हैं. इनमें एक से सहमति नहीं ली गयी है. साथ ही विभिन्न विभागों से एनओसी भी नहीं लिया गया है.