23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20.70 लाख किया गबन, पैसे देने के नाम पर प्रतिनिधि को पीटा

20.70 लाख किया गबन, पैसे देने के नाम पर प्रतिनिधि को पीटा- कंस्ट्रक्शन कंपनी पीवीएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि के साथ हुई घटना – गांधी मैदान थाने के एसबीआइ के समीप दिया घटना को अंजाम, प्राथमिकी संवाददाता, पटना कंस्ट्रक्शन कंपनी पीवीएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि पी वेंकट सुब्बैया (खादी कॉलोनी, तिरूपति निवासी) से दयानंद राय […]

20.70 लाख किया गबन, पैसे देने के नाम पर प्रतिनिधि को पीटा- कंस्ट्रक्शन कंपनी पीवीएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि के साथ हुई घटना – गांधी मैदान थाने के एसबीआइ के समीप दिया घटना को अंजाम, प्राथमिकी संवाददाता, पटना कंस्ट्रक्शन कंपनी पीवीएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि पी वेंकट सुब्बैया (खादी कॉलोनी, तिरूपति निवासी) से दयानंद राय व आशीष भूषण ने टीपर वाहन खरीदे और उनकी कीमत में से 20 लाख 70 हजार का गबन कर लिया. इसके बाद झांसा देकर प्रतिनिधि को गांधी मैदान स्थित एसबीआइ के पास बुलाया और उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, प्रतिनिधि से पांच हजार नकद व घड़ी भी छीन ली. प्रतिनिधि के बयान पर दयानंद राय (महुआ, वैशाली) व आशीष भूषण (महेंद्रु, पटना) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके पहले इन दोनों ने दो चेक भी दिये थे, जो बाउंस कर गये थे. गांधी मैदान थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कंपनी के प्रतिनिधि वेंकट सुब्बैया ने पुलिस को बताया है कि उनको कंपनी का प्रतिनिधि बनाया गया था. यह कंपनी बिहार में मधुबनी, मुंगेर व अन्य जिलों में काम कर रही है. कंपनी ने सात टीपर वाहन को बेचने के लिए अधिकृत किया था. इसके बाद बेचने के लिए कुछ लोगों से एग्रीमेंट किया गया. दयानंद व आशीष को छोड़ कर सभी लोगों ने पैसे दे दिये, लेकिन दयानंद राय व आशीष भूषण ने 20 लाख 70 हजार नहीं दिये. काफी मांगने के बाद उन लोगों ने चेक दिया, लेकिन वे बाउंस कर गये. काफी मशक्कत के बाद उन लोगों ने पैसे देने पर सहमति जतायी. पैसे देने के लिए प्रतिनिधि को एसबीआइ बैंक के पास दो नवंबर की शाम पांच बजे बुलाया. वहां वे लोग हथियार से लैस होकर आधा दर्जन की संख्या में थे. वेंकट सुब्बैया वहां पहुंचे, तो उन लोगों ने पिटाई शुरू कर दी और पॉकेट से पांच हजार भी निकाल लिये. इतना ही नहीं, घड़ी भी छीन ली और धमकी दी कि यहां से तिरूपति निकल जाओ, नहीं तो परिणाम बुरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें