35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन्यिूबल इनर्जी अवॉर्ड के लिए सीयूएसबी स्टूडेंट्स करेंगे नॉमिनेशन

रिन्यूबल इनर्जी अवॉर्ड के लिए सीयूएसबी स्टूडेंट्स करेंगे नॉमिनेशननॉमिनेशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी30 दिसंबर तक करना होगा आवेदनलाइफ रिपोर्टर पटनासेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार यानी सीयूएसबी के स्टूडेंट्स रिन्यूबल इनर्जी अवॉर्ड के लिए अपना आवेदन देंगे. इस बात की जानकारी विवि के पीआरओ मो. मुदस्सिर आलम ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के […]

रिन्यूबल इनर्जी अवॉर्ड के लिए सीयूएसबी स्टूडेंट्स करेंगे नॉमिनेशननॉमिनेशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी30 दिसंबर तक करना होगा आवेदनलाइफ रिपोर्टर पटनासेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार यानी सीयूएसबी के स्टूडेंट्स रिन्यूबल इनर्जी अवॉर्ड के लिए अपना आवेदन देंगे. इस बात की जानकारी विवि के पीआरओ मो. मुदस्सिर आलम ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के न्यू एंड रिन्यूबल इनर्जी मंत्रालय के द्वारा इस अवॉर्ड को शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र को बढ़ावा देना है.अक्षय ऊर्जा को प्राेत्साहित करता है मंत्रालयभारत सरकार द्वारा नये रिन्यूबल एनर्जी तकनीक के विकास, प्रक्रिया, मैटेरियल, कंपोनेंट्स, उत्पाद व सेवन, सब-सिस्टम के अलावा अन्य काम के लिए एमएनआरइ रिसर्च, डेवलपमेंट व प्रदर्शन में सहयोग करता है साथ ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस क्षेत्र में उन्नत रिसर्च के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करता है. इससे जुड़े हर क्षेत्र में बेहतर प्रयास के लिए न्यू एंड रिन्यूवल मंत्रालय ने इस योजना को शुरू किया है. वार्षिक स्तर पर दिये जाने वाले इस अवार्ड के तहत सोलर थर्मल, सोलर फोटोवोलटेक, विंड इनर्जी, बायोगैस, बायौफ्यूल्स, बायोमॉस गैसिफिकेशन, आरई हाइब्रीड तकनीक, हाइड्राेजन, फ्यूल सेल्स और जियो थर्मल जैसे विषय में उन्नत रिसर्च के लिए अवॉर्ड दिये जाते हैं. इसके तहत पांच लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाता है.रिसर्च करने वाले ले सकते हैं हिस्साइस योजना के तहत किसी भी एकेडमिक संस्थान या इंडस्ट्री में रिसर्च एंड डेवलपमेंट में काम कर रहे साइंटिस्ट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 40 साल तक है. इसके अलावा उनके द्वारा किया गया काम देश में ही होना चाहिए. साथ ही उनके द्वारा रिसर्च एंड डेवलपमेंट में किये गये कार्यों का साक्ष्य भी होना चाहिए. पीआरओ ने बताया कि इस बाबत विवि में फॉर्म उपलब्ध करा दिये गये हैं साथ ही अन्य जरूरी जानकारी के लिए विवि प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें