गांव और कस्बों तक पहुंचेगा वह खेल, जो शहरों तक सीमित है- विकलांग बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर खेल मंत्री ने कहा- सम्मानित किये गये प्रतिभागी विकलांग लाइफ रिपोर्टर. पटनागांव-कस्बों तक खेल-कूद की सभी सुविधाएं पहुंचाई जायेगी. विकलांग जनों के लिये भी खेल की सुविधाएं बढ़ाई जायेंगी. वे सभी खेल भी गांवों तक पहुंचेंगे, जो अब तक शहरों तक सीमित हैं. यह बातें गुरुवार को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च, बेउर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन विकलांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बिहार के कला-संस्कृति और खेल विभाग के मंत्री शिवचन्द्र राम ने कही. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार कला-संस्कृति और खेल को बढ़ावा देना चाहती है और इस हेतु निष्ठापूर्वक सभी कार्य किये जायेंगे. विकलांग व्यक्तियों के भीतर आत्म-विश्वास और आत्म-सम्मान की भावना को बढ़ाने के लिए भी सरकार अपना प्रयास जारी रखेगी. मंत्री ने माला और चादर पहनाकर विकलांग खिलाड़ियों का सम्मान किया.समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक-प्रमुख डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि थोड़ा-सा प्यार और सम्मान, थोड़ा प्रशिक्षण और अवसर देकर हम विकलांगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. उनके भीतर उत्साह का भाव भर देने मात्र से हम चमत्कारिक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. कला, संगीत और खेलकूद के अवसर जुटाने के ऐसे आयोजन इसी उद्देश्य के लिये संस्थान द्वारा विगत 25 वर्षों से किये जा रहे हैं. मगध विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति मेजर बलबीर सिंह ‘भसीन’ ने आशा व्यक्त की कि समाज और सरकार मिलकर इनके लिये प्रचूर अवसर और सुविधाएं उपलब्ध करायेंगी, जिससे ये भी सम्मान-जनक जीवन जी सकेंगे. इस अवसर पर हरसिद्धि के विधायक राजेन्द्र राम, बुद्धेश प्रसाद सिंह, रामाधार पंडित, डॉ अनुप कुमार गुप्ता, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ प्रभात कुमार, प्रो गीता यादव, प्रो रणजीत कुमार, प्रो विजय प्रकाश तिवारी, प्रो सरिता कुमारी, कुमारी पूर्णिमा, प्रोस्थेटिक इंजीनयर अंबिका दत्त पाण्डेय तथा उमेश यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद-ज्ञापन डॉ तपसी ढेंक ने किया. प्रतिस्पर्द्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे-तिपहिया साइकिल रेस: -प्रथम : रंजन कुमार, द्वितीय : वासुकी कुमार, तृतीय : अखिलेश कुमार100 मीटर रेस:- प्रथम : रौकी कुमार, द्वितीय : अनंत कुमार, तृतीय : सन्नी कुमार200 मीटर रेस:- प्रथम : कौशल कुमार, द्वितीय : देवेन्द्र कुमार, तृतीय : साहिल कुमारम्यूजिकल चेयर रेस:- प्रथम : आदित्य कुमार, द्वितीय : पुरुषोत्तम कुमार, तृतीय : दिव्या कुमारीटॉफी रेस:- प्रथम : देवेन्द्र कुमार, द्वितीय : कौशक कुमार, तृतीय : अंकुश कुमार
BREAKING NEWS
गांव और कस्बों तक पहुंचेगा वह खेल, जो शहरों तक सीमित है
गांव और कस्बों तक पहुंचेगा वह खेल, जो शहरों तक सीमित है- विकलांग बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर खेल मंत्री ने कहा- सम्मानित किये गये प्रतिभागी विकलांग लाइफ रिपोर्टर. पटनागांव-कस्बों तक खेल-कूद की सभी सुविधाएं पहुंचाई जायेगी. विकलांग जनों के लिये भी खेल की सुविधाएं बढ़ाई जायेंगी. वे सभी खेल भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement