Advertisement
पक्ष-विपक्ष के लिए 11 होंगे सचेतक
10 को सदन में द्वितीय अनुपूरक पर चर्चा पटना : विधानसभा के मौजूदा सत्र एक दिन बढाया जायेगा. 10 दिसंबर को सदन में द्वितीय अनुपूरक व्यय पर चर्चा करायी जायेगी. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद चार दिसंबर को सदन की कार्यवाही के दौरान इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. चालू सत्र में सत्ताधारी […]
10 को सदन में द्वितीय अनुपूरक पर चर्चा
पटना : विधानसभा के मौजूदा सत्र एक दिन बढाया जायेगा. 10 दिसंबर को सदन में द्वितीय अनुपूरक व्यय पर चर्चा करायी जायेगी. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद चार दिसंबर को सदन की कार्यवाही के दौरान इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. चालू सत्र में सत्ताधारी दल और विपक्ष के लिए कुल ग्यारह सचेतकों की नियुक्ति होगी. सूत्रों के मुताबिक सत्र खत्म होने के दिन तक नयी विधानसभा की नयी कमेटियां गठित कर ली जायेंगी.
सत्ताधारी दल जदयू, कांग्रेस और राजद को मिलाकर एक मुख्य सचेतक नियुक्त किये जायेंगे. इन्हें कैबिनेट मंत्री की सुविधा प्राप्त होगी. मुख्य सचेतक के अलावा एक उप मुख्य सचेतक भी होगा. तीनों दलों के अलग-अलग सचेतक और उप सचेतक भी नियुक्त किये जायेंगे.
िवपक्ष के हिस्से में दो सचेतक : विपक्ष के हिस्से में सचेतक के दो पद आयेंगे. मुख्य विपक्षी दल के सचेतक को राज्य मंत्री का दर्जा होगा. प्रावधान के अनुसार दूसरे दलाें को भी सचेतक के पद उपलब्ध होंगे.
सदन के भीतर बुधवार को पहले सत्र के लिए जो आैपबंधिक कार्यक्रम जारी किये गये उसमें चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी के उपस्थापन की चर्चा है. इसके तहत चार दसिंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दूसरी पाली में चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश किये जायेंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के तहत सात और आठ दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा. नयी जानकारी के मुताबिक नौ दिसंबर को सदन में कामकाज नहीं होगा. इसलिए 10 दिसंबर को इस पर चर्चा करायी जायेगी. सदन में राजद के 80, जदयू के 71, कांग्रेस के 27 विधायक हैं. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के 53
विधायक हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement