Advertisement
संवरेगी समाहरणालय की सूरत
शौचालय, साफ-सफाई, रोशनी एवं पार्किंग की होगी बेहतर सुविधा, परिसर में लगेंगे सूचना पट्ट पटना : बरसों से उपेक्षित पड़े समाहरणालय परिसर की सूरत संवर जाए1गी. यहां बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया होंगी और सौंदर्यीकरण के तहत बिजली, साफ सफाई और पार्किंग के बेहतर इंतजाम होंगे. डीएम डॉ प्रतिमा ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सौंदर्यीकरण […]
शौचालय, साफ-सफाई, रोशनी एवं पार्किंग की होगी बेहतर सुविधा, परिसर में लगेंगे सूचना पट्ट
पटना : बरसों से उपेक्षित पड़े समाहरणालय परिसर की सूरत संवर जाए1गी. यहां बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया होंगी और सौंदर्यीकरण के तहत बिजली, साफ सफाई और पार्किंग के बेहतर इंतजाम होंगे. डीएम डॉ प्रतिमा ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी और अधिकारियों को इसके लिए तुरंत काम शुरू करने का निर्देश दिया.
कारगिल चौक से कलेक्ट्रेट तक लगेगी स्ट्रीट लाइट : कारगिल चौक से समाहरणालय तक आने वाली सड़क तथा परिसर के अंदर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी दो दिनों के अंदर इस काम को शुरू कराएंगे.
परिसर के विभिन्न स्थानों पर ग्लो साईन बोर्ड भी लगाया जायेगा.पार्किंग की होगी उम्दा व्यवस्था : परिसर में काफी संख्या में वाहन आते हैं. दो पहिया, चार पहिया तथा सरकारी वाहनों के लिए अलग-अलग के पार्किंग की उचित व्यवस्था के लिए जगह ढूंढा जायेगा. पटना सदर एसडीओ और ट्रैफिक एसपी इसके लिए काम शुरू करेंगे. परिसर के अंदर की सड़क में एक तरफ से पार्किंग के लिए रेखांकन किया जायेगा. बाहर पार्किंग करने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया जायेगा.
परिसर में बनेंगे दो यूरिनल-शौचालय : परिसर के अंदर दो स्थानों पर यूरिनल एवं शौचालय बनाया जायेगा. भवन प्रमंडल के इइ तथा एसडीओ जगह ढूंढ कर जल्द काम शुरू कराएंगे. पूर्व से निर्मित शौचालय की मरम्मति कराने के साथ इसमें पानी की उपलब्धता हेतु ओवर हेड टैंक भी लगाने का निर्देश दिया गया है.
सफाई करने के लिए नियुक्त होंगे सफाईकर्मी : समाहरणालय परिसर के अंदर की सड़क की मरम्मत भवन निर्माण विभाग और पथ निर्माण विभाग करायेगा. पूरी परिसर की कम से कम दो बार सफाई कराने और कार्यालय अवधि में कम से कम दो डेडीकेटेड सफाई कर्मी प्रतिनियुक्त करने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम को दिया गया. वे वहां डस्टबीन लगवाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement