मनेर : ब्यापुर गांव में बुधवार को दहेज लोभियों ने विवाहिता को दहेज की खातिर किरोसिन छिड़क कर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया. जली अवस्था में विवाहिता पीएमसीएच में भरती है.
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौन बना हुआ है. जानकारी के अनुसार दुधैला गांव निवासी मिथलेश राय की बीस वर्षीया पुत्री पूजा की शादी डेढ़ साल पहले ब्यापुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. लेकिन पति के पंजाब जाने के बाद विवाहिता के साथ प्रताड़ना का दौड़ शुरू हो गया. आये दिन ससुराल वाले दहेज के लिए बहू को पैसे लाने का दबाव देने लगे. पति के नहीं रहने के कारण घर के अन्य सदस्य हमेशा मारपीट भी किया करते थे. दहेज लोभियों ने क्रुरता की सारी हदे पार करते हुए घर में जबरदस्ती केरोसिन से नहलाने के बाद आग लगा दी और उसके बाद घर के अंदर सभी लोग विवाहिता को जलते हुए देख रहे थे.
विवाहिता की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता पूजा को इलाज के लिये पीएमसीएच ले गयी. जहां पुलिस को पीड़िता ने फर्द बयान में बताया कि सास, ससुर, देवर व ननद ने मिलकर मारने का प्रयास किया है.
घटना के बाद से सभी आरोपितों घर छोड़कर फरार है. पुलिस ने बताया कि विवाहिता नब्बे प्रतिशत जली हुई है, जिससे हालत नाजुक बनी हुई है.इस सबंध में मनेर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.