पटना: पुणे-पटना एक्सप्रेस से पटना पहुंचे एक दंपती से अवैध वसूली करना महिला टीटीइ को महंगा पड़ गया. इस आरोप में उसे निलंबित कर दिया गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह एक वृद्ध दंपति पुणो से पटना पहुंचे. प्लेटफॉर्म पर उतरते ही एक महिला टीटीइ सुषमा कुमारी ने वृद्ध से टिकट की मांग की.
टिकट सीनियर सिटीजन का था. इसे देखते हुए टीटीइ ने वृद्ध से पहचानपत्र की मांग की. पहचानपत्र में अंकित उम्र व टिकट पर अंकित उम्र में अंतर होने पर टीटीइ ने जुर्माना कर दिया. जुर्माने के एवज में पहले उनसे ढाई हजार रुपये की मांग की.
पैसा नहीं देने पर 510 रुपये का फाइन किया गया. हजार रुपये दिये जाने पर टीटीइ ने राशि नहीं लौटायी. इसे लेकर दंपती ने हंगामा शुरू कर दिया. मामला बढ़ते-बढ़ते वरीय अधिकारियों तक पहुंच गया. उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामले की तफतीश की. इससे में आरोप सही पाया गया, जिस पर टीटीइ को निलंबित कर दिया गया.