छापेमारी में पकड़ी गयी बिना बिल की दवाइयां, एक ही दवा के रैपर पर मिला अलग-अलग कीमत अौषधि व वाणिज्यकर विभाग ने बुधवार को भी पांच दुकान व गोदाम पर संयुक्त रूप से छापेमारी संवाददाता, पटना औषधि व वाणिज्यकर विभाग की संयुक्त छापेमारी राजधानी के गुजरात ग्रोमेट कुम्हरार, ल्यूपिन सीएनएफ कुम्हरार, बैद्यनाथ जीएम रोड, सावित्री जीएम रोड व एनएमसीएच के सामने की तीन दुकानों में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान लाखों की दवा मिली है, जिसका कोई बिल नहीं है. इसके अलावे एक ही कंपनी की एक दवा में दो तरह की कीमत दी हुई है. शिरफ व ऑयल सब स्टैंडेड मिले है, जिसे लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है. टीम के मुताबिक गोदाम में मिलने वाले इंजेक्शन, टैबलेट बहुत से एक्सपायर मिले है. इसका भी बिल का कोई ब्योरा नहीं था. ब्रांडेड दवा कंपनी की बोतल पर भी शक, दवा के रैपर को भी बदल रहे कारोबारी छापेमारी टीम ने दवा कंपनी की बोतल पर भी शक जाहिर किया है. गोदाम में मिली दवा का रैपर को बदल कर कारोबारी पुरानी व एक्सपायरी दवा को बाजार में भेज रहे हैं. बिना बिल की दवा को नकली मान कर उसे सीज कर दिया गया है.कोट छापेमारी में कई शिरफ व ऑयल सब स्टैंडेड पाये गये हैं. इसके अलावे लाखों की दवा को जब्त किया गया है, जिसका कोई बिल नहीं था. इस कारण दवाओं को सीज कर दिया गया है. रमेश प्रसाद, बिहार स्टेट ड्रग कंट्रोलर
BREAKING NEWS
छापेमारी में पकड़ी गयी बिना बिल की दवाइयां, एक ही दवा के रैपर पर मिला अलग-अलग कीमत
छापेमारी में पकड़ी गयी बिना बिल की दवाइयां, एक ही दवा के रैपर पर मिला अलग-अलग कीमत अौषधि व वाणिज्यकर विभाग ने बुधवार को भी पांच दुकान व गोदाम पर संयुक्त रूप से छापेमारी संवाददाता, पटना औषधि व वाणिज्यकर विभाग की संयुक्त छापेमारी राजधानी के गुजरात ग्रोमेट कुम्हरार, ल्यूपिन सीएनएफ कुम्हरार, बैद्यनाथ जीएम रोड, सावित्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement