27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन झपटमारों ने महिला का चेन उड़ाया पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में बुधवार को बाइक सवार दो झपटमारों ने महिला के गले से सोने का चेन झपट लिया है. घटना के संबंध में पीड़िता मधु देवी जो कुम्हरार स्थित नैहर आयी थी, खरीदारी करने के लिए भूतनाथ […]

पटना सिटी की खबरें तीन झपटमारों ने महिला का चेन उड़ाया पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में बुधवार को बाइक सवार दो झपटमारों ने महिला के गले से सोने का चेन झपट लिया है. घटना के संबंध में पीड़िता मधु देवी जो कुम्हरार स्थित नैहर आयी थी, खरीदारी करने के लिए भूतनाथ रोड स्थित मार्केट जा रही थी. तभी बाइक से जा रहे दो बदमाशों ने गले से सोने का चेन झपट लिया और फरार हो गये. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस छानबीन की बात कह रही है. मेंटेनेंस को लेकर बंद रहे पांच फीडरपटना सिटी. पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े पांच फीडरों की बिजली सुबह 11 से शाम पौने सात बजे तक गुल रही. इस दरम्यान बीच-बीच में पश्चिम दरवाजा फीडर की बिजली आती रही. गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज व एसडीओ मो सज्जाद ने बताया कि सब स्टेशन से जुड़े पांचों फीडर सिटी, महाराजगंज, वेस्ट, पश्चिम दरवाजा व चौक की बिजली बंद कर 33 हजार के हाईटेंशन तार में मेंटेनेंस का कार्य कराया गया. जिससे महाराजगंज, गुलजारबाग, मीना बाजार, पश्चिम दरवाजा, पटनदेवी, मेहंदीगंज, दीपनगर, गुजरी बाजार, गुरहट्टा, पुरानी सिटी कोर्ट, भद्र घाट समेत अन्य जगहों पर बिजली गुल थी. इस कारण लोगों को परेशानी हुई. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आरएमयू व हाईटेंशन तार लगाने का कार्य किया गया. आरएमआरआइ का स्थापना दिवस आज पटना सिटी. अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान का 52वां स्थापना दिवस व देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 131वीं जयंती पर गुरुवार को संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा व विशिष्ट अतिथि डॉ विजय प्रकाश होंगे. कार्यक्रम में व्याख्यानमाला भी होगा. जिसमें मेकगील विवि कनाडा के ग्रेग मेटलेश्की का व्याख्यान होगा. रंगरेजों का हो उत्थान पटना सिटी. ऑल इंडिया जमियातुस सब्बाग रंगरेज संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रजी अहमद की अध्यक्षता में हुई. इसमें रंगरेजों के आर्थिक व सामाजिक मामलों पर चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रंगरेजों के उत्थान के लिए सरकार को कार्य करना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रंगरेजों के उत्थान के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की गयी. ताकि सरकारी योजनाओं से वंचित रंगरेजों को इसका लाभ मिल सके. बैठक का संचालन शारिफ अहमद रंगरेज ने किया. बैठक में आबादी के हिसाब से समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग भी उठायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें