पटना कॉलेज में मारपीट और बमबारी प्रेम प्रसंग के एक मामले में मिन्टो व इकबाल छात्रावास के छात्र भिड़ेसंवाददाता, पटना पटना कॉलेज में बुधवार को दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद ताबड़तोड़ तीन-चार बम भी मारा गया, जिसकी आवाज से कॉलेज परिसर दहल गया. मारपीट में कई छात्र घायल हैं, पर किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. इसके पीछे मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मंगलवार को भी कुछ छात्रों द्वारा बीबीए के कुछ छात्रों की जमकर पिटाई कर दी गई थी, यह घटना को उसी का प्रतिफल माना जा रहा है. पटना कॉलेज में मंगलवार की घटना की वजह से सुबह से ही तनाव का माहौल था. मिन्टो छात्रावास के कुछ छात्रों द्वारा इकबाल छात्रावास के एक छात्र को पकड़ कर कुछ पूछताछ की गई. इससे दोनों गुटों में कुछ कहा सुनी हुई. इसकी मूल वजह कल की ही घटना थी. हालांकि उस समय मारपीट नहीं हुई, लेकिन उसके कुछ समय बाद ही दो गुट आपस में उलझ गये. दोनों ओर से लाठी डंडे चले. इसके बाद कुछ छात्रों ने दहशत कायम करने के लिए सुतली बम पटका, जिससे तेज आवाज हुई. आवाज से पटना कॉलेज दहल गया. इसके बाद से कॉलेज में तनाव की स्थिति है. हालांकि इस घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. मौके पर पुलिस आई थी, लेकिन फिर लौट कर चली गई. छात्रों को गंभीर चोटें तो आईं, लेकिन कोई भी बहुत अधिक हताहत नहीं हुआ. पीयू में छात्रा से छेड़खानी संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार को एक छात्रा के साथ कुछ अज्ञात लड़कों ने छेड़खानी कर दी. छेड़खानी के बाद छात्रा काफी देर तक हंगामा करती रही. छात्रा ने पीयू के प्रॉक्टर प्रो जीके पिलई से मौखिक रूप से शिकायत की. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस कैंपस में पहुंची और शक के बिनाह पर चार लड़कों को पूछताछ के लिए ले गई, लेकिन उन छात्रों को निर्दोष पाया गया और फिर उन्हें छोड़ दिया गया. इस संबंध में प्राॅक्टर ने कहा कि घटना के बाद लड़के भाग गये और फिर बाद में लड़की भी बिना लिखित शिकायत दिये चली गई. हालांकि उन्होंने कहा कि घटना दुखद है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से पीयू में गश्ती बढ़ाने की मांग की है. छात्रा किसी काम से यूनिवर्सिटी आई थी, तभी उसे कुछ लफंगों ने घेर लिया और उसके साथ बद्तमीजी, कमेंट और छेड़खानी की. कुछ लोगों का कहना है कि उन लड़कों ने छात्रा पर मारने के लिए हाथ भी चलाया.
BREAKING NEWS
पटना कॉलेज में मारपीट और बमबारी
पटना कॉलेज में मारपीट और बमबारी प्रेम प्रसंग के एक मामले में मिन्टो व इकबाल छात्रावास के छात्र भिड़ेसंवाददाता, पटना पटना कॉलेज में बुधवार को दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद ताबड़तोड़ तीन-चार बम भी मारा गया, जिसकी आवाज से कॉलेज परिसर दहल गया. मारपीट में कई छात्र घायल हैं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement